जयराम ठाकुर धर्मपुर जाकर आपदा प्रभावितों से मिले, बढ़ाया हौसला : प्रदेश आपदा से जूझ रहा है, नजर नहीं आ रहे हैं हिमाचल सरकार के मंत्री : जयराम ठाकुर

by

आपदा के समय लोगों के साथ नजर में आना सरकार की संवेदनहीनता

एएम नाथ। मंडी/धर्मपुर : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर का दौरा किया और यहां गतरात्रि बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे और उन्होंने बस स्टैंड के आसपास हुए व्यापक नुकसान बारे जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने धर्मपुर बाजार में दुकानदारों और उन लोगों से भी मुलाकात की जिनका देररात 10 से 15 फ़ीट ऊंचाई तक सीर खड्ड और साथ वाले नाले का पानी चढ़ने से भारी नुकसान हुआ।

जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अभी सावधानी बरतें और जागरूक रहें। इस बार बरसात बहुत लंबी चल रही है। जगह जगह नुकसान लगातार हो रहा है। हम जहां भी जा रहे हैं लोग पीड़ा और संकट में हैं। हमारी पार्टी लगातार सेवा कार्य कर प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के काम में लगी हुई है। हमारा आपदा प्रभावित के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने खास तौर पर अपने 7 मंत्री हिमाचल भेजकर धरातल पर लोगों से मिलकर उनके दुःख तकलीफ सुनने भेजा है। मुझे खुशी है केंद्र से जो भी मंत्री प्रभावित क्षेत्रों में जाकर वास्तविक स्थिति का आकलन कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार के मंत्री कहीं भी रेस्टोरेशन वर्क में दिखाई नहीं दे रहे हैं। ये संवेदनहीनता दिखाती है कि कांग्रेस पार्टी को जनता के दुखदर्द से कोई लेनादेना नहीं है। हमारी पार्टी के नेताओं ने दिल खोलकर राहत सामग्री पूरे प्रदेश को भेजी है। हमारे कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्रों में रोज राहत सामग्री लेकर जनता के बीच में है लेकिन कांग्रेस का कोई नेता मुझे आजतक राहत सामग्री लोगों को बांटते हुए नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि केंद्र से लगातार वित्तीय मदद भेजी जा रही है लेकिन हैरानी इस बात की है कि मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्री मान रहे हैं कि केंद्र से मदद मिल रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांगड़ा आकर प्रधानमंत्री जी ने 1500 करोड़ देने का एलान किया तो मुख्यमंत्री ने आभार तक प्रकट नहीं किया। उनकी ऐसी क्या विवशता है हमारी समझ से परे है।

केंद्र से मंत्री नुकसान का आकलन करने पहुँच रहे हैं लेकिन एक भी जगह प्रदेश सरकार के मंत्री और उनके अधिकारी साथ नहीं आये जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केंद्र आपदा में हरसंभव सहयोग कर रहा है लेकिन सुक्खू सरकार का ये गैर जिमेदराना रवैया प्रदेशहीत में नहीं है। जनता उम्मीद भरी आंखों से हर आने वाले नेताओं को देख रही है लेकिन कांग्रेस के नेता खाली हाथ कहीं जाने से भी कतरा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, भाजपा नेता रजत ठाकुर, बंदना गुलेरिया भी उपस्थित रही।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

क्षय रोग एक समाजिक व आर्थिक खतरा है जिसको कोई भी सरकार एवं विभाग अकेले तब तक उन्मूलित नहीं कर सकते : डीसी राघव शर्मा

ऊना : बचत भवन ऊना में आज जिला स्तरीय विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दंगल में विशाल पालमपुर विजेता व शेरा अमृतसर रहे उप विजेता : गुग्गा मेला लाहट का आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने किया विधिवत समापन*

दंगल और खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित शिवनगर, 4 जून :   आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने बुधवार को लाहट में आयोजित दो दिवसीय प्रसिद्ध गुग्गा मेले का विधिवत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फाइनल रिजल्ट घोषित – एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती का : 357 बने कंडक्टर

6 मार्च तक आयोजित किया गया था दस्तावेज मूल्यांकन एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने एचआरटीसी कंडक्टर पोस्ट कोड 1031 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। नियुक्ति के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

11 माह की बच्ची कोरोना पॉजिटिव : निमोनिया के चलते टांडा मेडिकल कॉलेज में थी भर्ती

एएम नाथ। कांगड़ा :  कुछ समय पहले पूरी दुनियां को कोरोना बीमारी ने हिला कर रख दिया था, कोरोना की बजह से लाखों लोगों की जाने चली गई थी। अब कोरोना के लंबा अरसा बीत...
Translate »
error: Content is protected !!