जल व पर्यावरण सरंक्षण के लिए आपसी तालमेल व एकजुटता से कार्य करें सभी विभाग: संदीप हंस

by

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले के 75 गांवों में होगा 75 अमृत सरोवरों का निर्माण
सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अधिकारी अपने कार्यालयों से करें पहल
होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल व एकजुटता से कार्य करते हुए धरती के गिर रहे जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पानी रिचार्ज व वातावरण हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जल व वन्य सरंक्षण प्रबंधन संबंधी अलग- अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) श्री संदीप कुमार व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री दरबारा सिंह भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के बाहर की सभी सरकारी ईमारतों में वर्षा जल संचयन प्रणाली लगाने की हिदायत की। उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में वर्षा जल संचयन प्रणाली लगवाने के भी प्रयास किए जाएंगे और इनमें एन.जी.ओज का विशेष सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने एक्सियन कंडी कनाल को पानी रिचार्ज संबंधी रुपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक चैक डैम बनाने के लिए कहा ताकि पानी की संभाल के साथ-साथ जानवरों को भी पीने के पानी की सुविधा मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे लोगों को विशेषकर नौजवानों को अधिक से अधिक पौधारोपण व जल सरंक्षण के लिए प्रेरित करें, तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
श्री संदीप हंस ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले के 75 गांवों में 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर को जहां  अमृत सरोवर के आस-पास अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए वहीं गांवों में पानी रिचार्ज संबंधी गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने गांवों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अमृत सरोवर वाले स्थानों पर कूड़ा-कर्कट न फैंके। इस दौरान उन्होंने जल व सैनीटेशन विभाग को हिदायत करते हुए कहा कि गांवों में पीने के पानी की किसी तरह की समस्या न आए।
डिप्टी कमिश्नर ने हिदायत देते हुए कहा कि शहर इलाकों में पौधारोपण के लिए चार दिवारी वाले सरकारी स्थानों को चुना जाएं ताकि लगाए गए पौधों को किसी तरीके का नुकसान न पहुंचे। उन्होंने सरकारी घरों में रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अपील की कि वे भी अपने घरों व आस-पास ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम संबंधी श्री संदीप हंस ने अधिकारियों को कहा कि वे अपने कार्यालयों से इसकी शुरुआत करते हुए पहल करें। इस मौके पर एस.डी.एम. होशियारपुर श्री शिवराज सिंह बल, एस.डी.एम. मुकेरियां श्री कवंलजीत सिंह के अलावा ई.ओज, बी.डी.पी.ओज के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

टोल प्लाजा हुआ बंद : होशियापुर-टांडा रोड पर गांव लाचोवाल स्थित टोल प्लाजा

होशियारपुर, 14 दिसंबर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि होशियापुर-टांडा रोड पर गांव लाचोवाल स्थित टोल प्लाजा 14 दिसंबर को रात 12:00 बजे से बंद कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि...
article-image
पंजाब

साल की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को – सीजेएम अपराजिता जोशी

जिला वासियों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील होशियारपुर, 22 नवंबर : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर की ओर से सदस्य सचिव, पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी एस. ए. एस.नगर के दिशा-निर्देश...
पंजाब

डी-सिल्टिंग साइट के पास पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में एक नामजद

नवांशहर। जिला नवांशहर के नजदीकी गांव राहों थाना के अधीन आते गांव बहलूर खुर्द क्षेत्र की डी-सिल्टिंग साईट के पास पार्किंग के नाम पर अवैध ‌वसूली करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति...
article-image
पंजाब

मीठी यादें छोड़ता हुआ दो दिवसीय समागम समाप्त : नौजवान पीढ़ी को कलात्मक रुचियों से जोडऩे एक अच्छे कल का संकेत: विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण

मुकेरियां : नौजवान पीढ़ी को कलात्मक रुचियों से जोडऩा के एक अच्छे कल का संकेत है। यह विचार विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण ने न्यू दशमेश गल्र्ज कालेज चक्क अल्ला बख्ख मुकेरियां में युवक...
Translate »
error: Content is protected !!