हरोली : हरोली थाना पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऊना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 मई को उसकी बेटी सुबह कंप्यूटर सेंटर के लिए निकली थी। जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। आसपास तलाशने तथा पूछताछ करने पर उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने उसकी बेटी का अपहरण किया हुआ है।
SP अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।