जिले मंडियों में अब तक हुई 9662 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद: डिप्टी कमिश्नर

by

किसानों को मंडियों में सूखा कर ही फसल लाने की अपील की
होशियारपुर, 18 अप्रैल:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि जिले की मंडियों में निर्विघ्न गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले की मंडियों में 13254 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है जबकि अलग-अलग एजेंसियों की ओर से 9662 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन की ओर से 3441 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 1694, पनसप की ओर से 1404, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 2882 व व्यापारियों की ओर से 241 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
कोमल मित्तल ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से मंडियों से गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां मंडियों में सुचारु ढंग से गेहूं की खरीद की जा रही है। इसके अलावा मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए शैड, पंखे, पीने का पानी आदि की भी पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि मंडियों में फसल पूरी तरह सूखा कर ही लाएं व सांय 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइनों से फसल की कटाई न करवाई जाए। उन्होंने कहा कि शाम के समय कंबाइनों से गेहूं की कटाई करवाने के समय कंबाइनों नमी वाली फसल भी काट देती है, जिससे फसल में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। उन्होंने किसानों को अपील की कि वे गेहूं के अवशेषों व नाड़ को आग न लगाकर वातावरण को दूषित होने से बचाएं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अमरबीर कौर भुल्लर ने संभाला अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) होशियारपुर का पदभार

होशियारपुर, 29 मई: 2012 बैच की पी.सी.एस अधिकारी अमरबीप कौर भुल्लर ने आज बतौर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) होशियारपुर का पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करते समय उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता आम लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ...
article-image
पंजाब , समाचार

डायलसिस सेंटर पर लगा ताला मीडिया को दिखाया : भाजपा नेता निमिषा मेहता ने खोली आम आदमी पार्टी सरकार की बेहतर सेहत सेवाओं की खोली पोल,

गढ़शंकर : भाजपा नेता हल्का इंचार्ज गढ़शंकर निमिषा मेहता ने सिवल अस्पताल गढ़शंकर में अपने साथियों के साथ पहुंच कर दो वर्ष पहले स्थापित डायलिसिस सेंटर पर लगे ताले पत्रकारों को दिखाए हुए कहा...
article-image
पंजाब

Congress Weeping Over SIR to

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.25 :  Former Cabinet Minister and senior BJP leader Tikshan Sood, in a press statement, accused the Congress and other opposition parties of opposing the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls to...
Translate »
error: Content is protected !!