जीवन है अनमोल अभियान का शुभारंभ किया ग्रामीण विकास मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर

by
ऊना – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में समस्त महिलाओं भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जीवन है अनमोल अभियान शुरू किया है, जिसे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज बसाल में हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर हरी झण्डी रवाना किया। 4 मई तक चलने वाले इस अभियान में जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन इन योजनाओं के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ स्थानीय बैंकों के माध्यम से सभी स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करेंगी। इस अवसर पर राज्य परियोजना अधिकारी रविन्द्र धीमान तथा ज़िला परियोजना अधिकारी ज्योति शर्मा भी उपस्थित रहीं।
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि सभी महिलाओं का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत पंजीकरण किया जाए। इन योजनाओं में दो लाख रूपये तक दुर्घटना एवं दो लाख रूपये के मूल्य की जीवन बीमा की सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के अन्तर्गत सभी पात्र महिलाओं के पंजीकरण के प्रीमियम का भुगतान हिमाचल सरकार वहन किया जा रहा है। जिसके लिए 10 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलम्बी बनाने के राज्य में 32000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है तथा इनसे 2 लाख 80 हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इन समूहों को कृषि व गैर कृषि क्षेत्रों में आजीविका उपार्जन सम्बन्धी विभिन्न प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा इनके द्वारा निर्मित उत्पादों की पैकेजिंग, मूल्य संबर्धन एवं विपणन पर सरकारी स्तर पर प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लोअर नैण में बनेगा सब-स्टेशन : कण्डवाड़ी क्षेत्र में व्यय हो रहे 20 करोड़ : आशीष बुटेल

पालमपुर, 30 दिसंबर :- पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत कण्डवाड़ी में राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है और इसपर साढ़े 7 करोड़ रुपये किये जायेंगे। मुख्य संसदीय सचिव,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

झंझयाणी में सुनीं जनसमस्याएं, पथलियार स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत : विकास कार्यों में कभी नहीं करता हूं राजनीति: इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर 09 फरवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत झंझयाणी का दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला पथलियार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1 करोड़ 22 लाख रुपए से बनकर तैयार होगी गांव डुहका व लुन्ना के लिए संपर्क सड़कें : दोनों संपर्क मार्गो की विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आधारशिला रखी

विधानसभा अध्यक्ष ने बैली पंचायत में रखी दो सम्पर्क मार्गों की आधारशिला चंबा ,10 नवंबर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत बैली में लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आईजीएमसी में क्यों नहीं पड़ रहे स्टंट, क्यों नहीं मिल रहा सर्जरी का सामान -व्यवस्था परिर्वतन में क्यों ख़राब है प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की सेहत : जयराम ठाकुर

हिमाचल में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम...
Translate »
error: Content is protected !!