जून के अंत तक मुकम्मल होगा श्री खुरालगढ़ साहिब प्रोजैक्ट, कार्य युद्ध स्तर पर जारी: अपनीत रियात

by

ऐतिहासिक स्थान से जुड़ी सडक़ों को चौड़ा व मजबूत करने के अलावा रिटेनिंग वाल बनाने का प्रस्ताव तैयार
समागम के दौरान पेश आती पीने वाले पानी की सप्लाई की समस्या का हल करने का भरोसा
होशियारपुर, 10 फरवरी: श्री खुरालगढ़ साहिब में चल रहा श्री गुरु रविदास यादगार प्रोजैक्ट जून के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसको मुकम्मल करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज श्री गुरु रविदास मैमोरियल के निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि मैमोरियल के निर्माण के साथ-साथ ऐतिहासिक ईमारत से संबंधित हर जरुरी कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है ताकि यह कार्य भी जल्द से जल्द संपन्न कर इस ऐतिहासिक स्थान पर आने वाली भारी गिनती में श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की जा सके।
अपनीत रियात ने बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से श्री खुरालगढ़ प्रोजैक्ट को लेकर हाई पावर कमेटी के सदस्यों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक के दौरान यह प्रोजैक्ट 30 जून 2021 तक पूरा करने की हिदायत भी दी गई है। उन्होंने बताया कि श्री गुरु रविदास मैमोरियल का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है, जिस पर करीब 59 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। बैठक के दौरान श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक तप स्थान कमेटी श्री खुरालगढ़ साहिब व श्री गुरु रविदास फेडरेशन पंजाब के पदाधिकारियों को डिप्टी कमिश्नर ने भरोसा दिया कि समागमों के दौरान पीने वाले पानी की पेश आने वाली दिक्कत का भी जल्द हल किया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने पदाधिकारियों को परिचित करवाया कि मैमोरियल प्रोजैक्ट के अलावा ऐतिहासिक इमारत से संबंधित कार्य का प्रस्ताव भी तैयार किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत डल्लेवाल खुराली रोड से श्री खुरालगढ़ तक 4.15 किलोमीटर लंबी सडक़ व खुराली से चरणछोह गंगा वाया बसी(3.175 किलोमीटर) को मजबूत व चौड़ा करना है। उन्होंने बताया कि भारी गिनती में श्रद्धालुओं की आमद के मद्देनजर इन सडक़ों की चौड़ाई 12 फुट से 18 फुट किए जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि श्री खुरालगढ़ साहिब से गुरुद्वारा साहिब की ओर जाते रास्ते से गुजरती खड्ड के ऊपर से पड़ते काजवे को सुरक्षित रखने के लिए रिटेनिंग वाल व वायर क्रेटस का भी प्रस्ताव है। इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब के आस-पास खड्ड के मद्देनजर रिटेनिंग वाल बनाने का प्रस्ताव है ताकि कांप्लेक्स में बनी अन्य ईमारतों को भी सुरक्षित किया जा सके। अपनीत रियात ने बताया कि श्री खुरालगढ़ साहिब में बनी पर्यटन इमारत की मुरम्मत भी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यों के लिए करीब 8.65 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
इस मौैके पर जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, कार्यकारी इंजीनियर लोक निर्माण विभाग कंवल नैन, श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक तप स्थान कमेटी श्री खुरालगढ़ साहिब के चेयरमैन कुलवरन सिंह, हैड ग्रंथी नरेश सिंह, श्री गुरु रविदास फेडरेशन पंजाब के प्रधान गुरमुख सिंह बुडहोल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह घमणेवाल, सदस्य वित्त कमेटी जतिंदर सिंह मलकपुर व श्री खुरालगढ़ साहिब कमेटी के कोषाध्यक्ष डा. हरभजन सिंह आदि भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

श्री फतेहगढ़ साहिब में 3 दिन शराब की दुकानें रहेंगी बंद

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की ओर से श्री फतेहगढ़ साहिब में 3 दिन शराब की दुकानें बंद रखने का बड़ा फैसला सामने आया है। श्री फतेहगढ़ साहिब में 26 से 28 दिसंबर तक ठेके बंद...
पंजाब

पशुपालन विभाग ने गढ़शंकर गौशाला को पच्चीस हजार रुपये की दवाएं उपलब्ध कराई

 गढ़शंकर  :श्री कृष्ण गौशाला गढ़शंकर में गौसेवा मिशन द्वारा बीमार पशुओं के परीक्षण के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप में पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ हरजीत सिंह विशेष...
article-image
पंजाब

हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने किए हैं व्यापक प्रबंध, इसलिए सयंम बरतें व सहयोग देः संदीप सैनी

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : भारत-पाक के बीच चल रहे युद्ध के हालातों के बीच हमारी सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रही है और इस विकट परिस्थिति में देश का हर नागरिक सरकार और...
article-image
पंजाब

श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस गुरुद्वारा मंजी साहिब में मनाया

नवांशहर। स्थानीय बंगा रोड पर स्थित श्री गुरुद्वारा मंजी साहिब में गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व मनाया गया। भारी संख्या में संगत ने नतमस्तक होकर गुरु जी की महिमा का गुणगान श्रवण...
Translate »
error: Content is protected !!