टिप्पर स्कूल के लिए बनाएंगे नया भवन : इंद्र दत्त लखनपाल

by
स्कूल के वार्षिक उत्सव में अधिकारियों को दिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश
बड़सर 01 फरवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिप्पर के लिए नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा। वीरवार को स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने यह घोषणा की। उन्होंने शिक्षा विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे स्कूल के पुराने भवन को गिराने तथा इसकी जगह नया भवन बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करें, ताकि नए भवन के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में बेहतरीन इनफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है और इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जा रही है। विधायक ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बेहतरीन मूलभूत सुविधाओं और क्वालीफाइड शिक्षकों के बावजूद विद्यार्थियों की संख्या कम हो रही है। इन स्कूलों की प्रतिष्ठा एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों के साथ-साथ स्थानीय जनता को भी आगे आना चाहिए तथा बच्चों को इन स्कूलों में दाखिल करवाना चाहिए।
इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए पिछले एक वर्ष के दौरान करोड़ों रुपये की नई योजनाओं पर कार्य आरंभ किए गए हैं। अब नए बजट में कई नए कार्यों के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल को अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। विधायक ने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य ने विधायक, अन्य अतिथियों तथा बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने स्कूल की कुछ मांगें भी विधायक के समक्ष रखीं। जबकि, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में उषा लखनपाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान, परविंदर सिंह, रमेश चंद, रविंद्र कुमार, जगदीश चंद, अमरजीत सिंह, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी, पंचायत सदस्य अश्वनी कुमार और संतोष कुमारी, एसएमसी अध्यक्ष सीमा शर्मा, संजय कुमार, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
-0-
All reactions:

2

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए कर दी अधिसूचना जारी

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और आवेदन करने...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

टांडा मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर लेवल-दो का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया : ट्रामा सेंटर के लिए विभिन्न श्रेणियों के 95 पद स्वीकृत किए गए- मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

एएम नाथ। कांगड़ा  : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिले में डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, टांडा में 10.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ट्रामा सेंटर लेवल-दो का उद्घाटन किया। ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सत्ती ने भटोली में 3 लाख से बन रहे सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण

ऊना, 29 जनवरीः छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भटोली के गुरू रविदास मंदिर में 3 लाख रुपए से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अब केजरीवाल का क्या होगा-दिल्ली में आप की हार के दिखाई देंगे ये 7 असर

अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की टीम तीसरी कोशिश में मुंह के बल गिरी। खुद केजरीवाल अपनी सीट गंवा बैठा। पिछले 5 वर्षों में दिल्ली की राजनीति बहुत गर्म रही। केजरीवाल एंड कंपनी...
Translate »
error: Content is protected !!