टोल प्लाजा के पास कार से 448.8 ग्राम चरस बरामद : 3 युवक गिरफ्तार

by

एएम नाथ । बिलासपुर: जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। घुमारवीं थाना पुलिस ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से 448.8 ग्राम चरस बरामद कर पंजाब के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना घुमारवीं की टीम ने बलोह टोल प्लाजा के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पंजाब नंबर की एक कार को शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कार से 448.8 ग्राम चरस बरामद हुई। मौके पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अश्विन्द्र सिंह (30) पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी गली नम्बर-3, राम नगर हैवोवाल, जिला लुधियाना; गुरशरण जोत (27) पुत्र मोहण सिंह, निवासी राकबा, तहसील जगरांव, जिला लुधियाना; और गुरजोत सिंह (20) पुत्र जगदेव सिंह, निवासी दाखां, तहसील जगरांव, जिला लुधियाना के रूप में हुई है।

पुलिस का मानना है कि यह चरस की खेप संभवतः किसी अन्य स्थान पर सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी के कारण तीनों युवक पकड़े गए। मौके पर ही चरस को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं ने बताया कि पुलिस ने तीन युवकों से चरस की खेप बरामद की है और फिलहाल जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे।

डीएसपी ने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मास्टर जी का कारनामा …सेवन के स्पेलिंग और Thousand की जगह लिखा Thursday लिख दिया

एएम नाथ । सिरमौर : सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल,  रोनहाट में कटा एक चेक सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। उक्त चेक में गलतियों की भरमार है। जिसने भी यह चेक काटा है,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय सलूणी में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) : युवाओं को स्वरोज़गार और उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय सलूणी में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा संचालित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हिमाचल प्रदेश में जल्‍द होगा : सात IAS अधिकारी, दिल्‍ली जाने को तैयार

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुआई में कांग्रेस द्वारा लगातार दो उपचुनाव में छह सीटें जीतने और कांग्रेस के विधायकों की संख्या फिर से 40 होने के बाद अब सरकार...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

6 लाख रुपए की लागत से गांव बड़ला में बने आधुनिक जिम का उद्घाटन

सरकार नौजवानों के स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है:–डॉ. ईशांक कुमार होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने गांव बडला में नव-निर्मित...
Translate »
error: Content is protected !!