ट्रैफिक जाम, धरना प्रदर्शन : गढ़शंकर झुंगीयां सड़क की दयनीय दशा और सड़क के धीमी गति निर्माण के कारण लेकर कंडी संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में लोगों ने किया

by

गढ़शंकर : गढ़शंकर झुंगीयां सड़क की दयनीय दशा के कारण और सड़क के निर्माण धीमी गति के कारण लोगों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर कंडी संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में लोगों ने सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ट्रक यूनियन गढ़शंकर के सामने ट्रैफिक जाम कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार, पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कामरेड दरशन सिंह मट्टू, बीबी सुभाष मट्टू, गुरनेक सिंह भजल, महां सिंह रोड़ी व पंडित रविंदर नीटा ने कहा कि विभिन्न संगठन काफी अरसे से सड़क की खस्ताहाल हालत को लेकर अधिकारियों व हल्का विधायक से मिलकर इसकी मरम्मत के कर रहे थे। जिसके बाद सड़क का आखिर निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन इसके निर्माण की गति बहूत धीमी है। उन्हींनो ने निर्माण कार्य मे तेजी लाने का आग्रह किया और कहा के यहां पानी का निकास नही वहां पर पानी ने निकास के लिए नाले बनाये जाए औऱ यहां सड़क पर पानी ज्ज्यादा गुजरता है , वहां पर सीमेन्टेड सड़क का निर्माण किया जाए। उन्हींनो सड़क निर्माण कार्य में बढ़िया मेटेरियल का प्रयोग करने की बात सुनिशित करने की मांग भी की।
उन्होंने कहा कि सड़क की खस्ताहाल हालत के लिए हिमाचल प्रदेश से रेत-बजरी भरकर लाने वाले ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रशासन दुआरा कार्यवाही न होना भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इन भारी वाहनों से टकराकर दर्जन के करीब लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि ओवरलोड टिपरों को दिन में बंद कर रात को चलाने का के भी निश्चित किया जाए। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है। वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने समय पर इस सड़क की मुरम्मत नही की तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते भारी वाहनों के कारण उड़ती धूल मिट्टी के कारण इलाके में रहने वाले लोगों को घातक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं । इस प्रदर्शन में कैप्टन करनैल सिंह, साधू राम, गुरदर्शन सिंह, राजिंदर पाल, गुरमेल कलसी, बलवंत सिंह, जरनैल सिंह, जुझार सिंह, परमजीत सिंह, शेर जंगसिंह बहादुर, अवतार सिंह, राजिंदर कुमार, सुरिंदर पाल, पियारा सिंह, हजूरा, तरसेम लाल, हरभजन सिंह अटवाल, प्रेम सिंह राणा, सतविंदर सिंह, बख्सीश सिंह दियाल, करनैल सिंह, सरबजीत सिंह सूनी, राम मूर्ति, जीत राम, बूटा सिंह, अशोक कुमार, कलभूषन पूर्व सरपंच, पाल राम, गुरमीत सिंह, जसकरण सिंह, संतोख सिंह व बलविंदर सिंह बिंदर सहित भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

14 अप्रैल को डा. अंबेदकर की जयंती पुर्व मनाया जाएगा : भाई केवल सिंह

गढ़शंकर: श्री गुरू रविदास ईताहासिक धार्मिक स्थल खुरालगढ़ साहिब में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें वैसाखी के अवसर पर समागम के आयोजन व भारत रत्न बाबा...
article-image
दिल्ली , पंजाब

केजरीवाल को ईडी के नए समन पर कानूनी राय लेगी आप: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली, 23 दिसंबर :  आम आदमी पार्टी  विपश्यना से लौटने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भेजे गए नए समन पर कानूनी राय लेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा के सरकारी स्कुल गुगलाड़ा में नशे की हालत में स्कूल पहुंचे प्रवक्ता को निलंबित : नशे में झूम रहे प्रवक्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर भी हुआ था वायरल

एएम नाथ। जिला कांगड़ा की सरकारी सीनियर सेंकडरी स्कुल, गुगलाड़ा में नशे की हालत में स्कूल पहुंचे प्रवक्ता को निलंबित कर दिया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को इस घटना पर कड़ा...
Translate »
error: Content is protected !!