ठेकेदारों से सरकार ने चुनाव के नाम पर की भारी वसूली, धमका कर माँग रहे हैं समर्थन : जयराम ठाकुर

by

सत्ता के दम पर चुनाव प्रभावित करने के लिए अलग से करवाए गए उपचुनाव

भाजपा का झंडा लगाने पर हज़ारों दुकानों पर छापा मारा गया

मंत्रियों से मॉनिटरिंग करवा कर भाजपा का समर्थन करने पर कर्मचारियों को धमकाया जा रहा है

पंचायत प्रधानों और बीडीसी डीडीसी मेम्बर को कांग्रेस को लीड न दिलवाने पर कार्रवाई की धमकी

एएम नाथ। नालागढ़ :
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नालागढ़ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने चुनाव के नाम पर ठेकेदारों से भारी वसूली की है, अब कांग्रेस के लिए समर्थन मांग रहे हैं। भाजपा को समर्थन देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं। सरकार उपचुनाव जीतने के लिए पूर्णतया तानाशाही पर उतर आई है। भाजपा के समर्थकों को परेशान करने के हर जतन कर रही है। सरकार चाहती है की कोई भी भारतीय जनता पार्टी को किसी प्रकार का सहयोग और समर्थन न दें। दुकानों पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे लटकाने पर दुकानदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। अब तक सिर्फ़ उपचुनाव वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों में हजारों दुकानदारों के यहां इसलिए छापा मारा गया क्योंकि उन्होंने भाजपा का झण्डा अपने दुकानों पर लगाया हुआ था। इसी तरह से कर्मचारियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। कोई भी कर्मचारी भाजपा के पक्ष में कोई बात न कर दे, उस पर नजर रखी जा रही है। संबंधित विभाग के मंत्रियों द्वारा कर्मचारियों की मॉनीटरिंग करवाई जा रही है और भाजपा का सहयोग न करने की सख़्त चेतावनी दी जा रही है। सरकार ने जानबूझकर या तीनों उपचुनाव देरी से करवाए जिससे वह सत्ता के दम पर चुनाव को प्रभावित कर सकें।


जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ ठेकेदार और कर्मचारियों को ही नहीं चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी परेशान किया जा रहा है। चाहे पंचायत प्रधान हो या बीडीसी मेंबर या जिला परिषद के सदस्य, सभी को सख्त हिदायत दी गयी है कि उनके क्षेत्र से यदि भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली तो व अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्हें हर हाल में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए बाध्य किया जा रहा और तरह तरह से प्रताड़ित किए जाने की धमकी दी जा रही है। आज तक इस प्रदेश में ऐसा कभी नहीं हुआ जब समर्थन के लिए सरकार द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों को भी डराया धमकाया जाए। प्रदेश में पहले भी चुनाव हुए हैं लेकिन जिस तरह से कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर रही है ऐसा उदाहरण आज तक देखने को नहीं मिला है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने माफिया को भी खुली छूट दे रखी है कि वह भाजपा से जुड़े लोगों को डराए धमकाए और भाजपा को समर्थन न देने के लिए बाध्य करे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा की हार से बौखलाई कांग्रेस चाहे जो कर ले, प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और वह सत्ता के दमन के सामने झुकने वाली नहीं है। सरकार चाहे जितना ज़ोर लगा ले लेकिन भाजपा जनता जनार्दन के आशीर्वाद स्नेह और सहयोग से तीनों सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी। मुख्यमंत्री आज नालागढ़ और हमीरपुर में भी जनसभाएं करने वाले थे लेकिन जैसे ही उन्हें देहरा में कांग्रेस की बुरी तरह से होने वाली हार का पता चला वह अपने सारे कार्यक्रम निरस्त करके देहरा चले गए। मुख्यमंत्री के सारे जतन अब बेकार जाएंगे क्योंकि डेढ़ साल के कार्यकाल में उन्होंने जनहित के एक भी काम नहीं किए। प्रदेश के लोग कभी भी अस्पतालों और स्कूलों आप को बंद करने वाली सरकार के साथ नहीं खड़ी हो सकती। कांग्रेस का भांडा पूरी तरीके से फूट चुका है जनता की नज़रों में यह सरकार गिर चुकी है। विधानसभा में भाजपा का संख्याबल बढ़ने से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार की तानाशाही पर नकेल लगाएगी और जनहित से जुड़ें फ़ैसले लेने से रोकेगी। भाजपा के 30 विधायक कांग्रेस सरकार को जनहित के फैसले लेने के लिए बाध्य करेगी और सरकार की तानाशाही का अंत करेगी। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के नालागढ़ प्रत्याशी केएल ठाकुर पूर्व विधायक लखविंद्र राणा, परमजीत सिंह पम्मी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जयराम ठाकुर में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में केएल ठाकुर के लिए जनसभाएं की और उन्हें भारी मतों से जिताने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि हर रैली में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भरपूर स्नेह और सहयोग मिल रहा है। उन्हें पूर्ण विश्वास है की भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से विजयी होंगी। जयराम ठाकुर ने नालागढ़ के जोघो, निचली भाटियां, कालीवड़ी रामपुर, पंजेहरा, चुहुवाल में जनसभा को संबोधित कर लोगो का वोट मांगा। इस मौके पर भाजपा के विधायक सुखराम चौधरी, विनोद कुमार, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, लखविन्द्र राणा, समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ताऔर भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गर्भपात कराने की याचिका खारिज : नाबालिग भाई के साथ अवैध संबंध में गर्भवती हुई लड़की

नई दिल्ली  :  केरल हाईकोर्ट ने  नाबालिग भाई के साथ अनैतिक संबंध के चलते गर्भवती हुई 12 वर्षीय लड़की का गर्भपात कराने की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि भ्रूण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू कोरोना पॉजिटिव : विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित, 21 दिसंबर को धर्मशाला में अभिनंदन कार्यक्रम भी कैंसिल

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्यमंत्री के पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया गया है। आज शाम राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

1500-1500 रुपये देने की प्रक्रिया शुरू – मण्डी जिला में इन्दिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लिए : DC अपूर्व देवगन

कल्याण विभाग को 6019 आवेदकों के लिए 2.7 करोड़ रुपये की राशि हो चुकी है प्राप्त-अपूर्व देवगन एएम नाथ।  मंडी, 12 जून इन्दिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित :

 सोलन :  उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत लक्षित वर्गों के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित बनाने के लिए सभी विभागों को...
Translate »
error: Content is protected !!