होशियारपुर, 02 फरवरी: डिप्टी मैडिकल कमिश्नर-कम-सचिव जिला नशा मुक्ति पुर्नवास सोसायटी डा. हरबंस कौर ने जिला स्तरीय ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक मोहल्ला फतेहगढ़ व ओ.ओ.ए.टी केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मैडिकल अधिकारी कम नोडल अधिकारी ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक डा. गुरविंदर सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने दवाईयों का आनलाइन व आफलाइन रिकार्ड, काउंसलिंग रिकार्ड, नशाखोरी के इलाज के अंतर्गत मरीजों की फाइलों का रिकार्ड का विस्तापूर्वक निरीक्षण किया।
डा. हरबंस कौर ने इस दौरान डी.एच.एस पंजाब के एस.ओ.पीज के अनुसार ओ.ओ.ए.टी क्लीनिकों में काम करने की हिदायत दी व सरकारी पुर्नवास सैंटर दोबारा से शुरु करने के लिए कहा। इस दौरान केंद्रीय जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट हरभजन सिंह, जिला नशा मुक्ति पुर्नवास केंद्र की मैनेजर निशा रानी, काउंसलर संदीप कुमारी, नरेश कुमार, सुनील कुमार, स्टाफ नर्स हरदीप कौर आदि भी मौजूद थे।