होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव
श्री.आर.एम.भल्ला के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी.कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर के छात्रों ने बी.एड. सत्र-IV (2023-25) के फाइनल परिणामों में शानदार स्थान प्राप्त किये Iबिपाशा ने 87% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया I प्रीती शर्मा ने 86%
अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया I रमनजीत कौर और रितिका ने85.5% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया I कॉलेज के अधिकतर 124 छात्रों
ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये तथा कॉलेज का समस्त परिणाम 100 % रहा I
छात्रों की इस शानदार प्राप्ति के लिए कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार
ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला, कॉलेज के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को इस बेहतरीन प्राप्ति के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सचिव श्री.आर.एम.भल्ला ने भी छात्रों को भावी जीवन में एक अच्छा अध्यापक बनने के लिए प्रेरित किया Iकॉलेज प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों की मेहनत तथा अनुभवी अध्यापकों के प्रयासों के कारण ही हमारा कॉलेज अकादमिक के साथ-साथ गैर-अकादमिक क्षेत्र में भी निरंतर 100 प्रतिशत परिणाम लाने में सफल रहा है साथ
ही उन्होंने छात्रों तथा अध्यापकों को बधाई भी दी I