डी.सी. मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत मानसिक स्वास्थ्य विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला बाल कल्याण परिषद, होशियारपुर की ओर से डी.सी. मेंटरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत पिछले दिनों मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर केंद्रित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (स्कूल ऑफ एमिनेंस), गढ़शंकर में किया गया। यह स्कूल, पंजाब सरकार के डी.सी. मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत डिप्टी कमिश्नर की ओऱ से अपनाया गया है।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल छात्रों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें तनाव, चिंता और दबाव से निपटने की व्यावहारिक तकनीकें भी सिखाती हैं। डिप्टी कमिश्नर ने जिला बाल कल्याण परिषद और रेड क्रॉस सोसायटी की ओऱ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन विद्यार्थियों के मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए आगे भी ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

यह कार्यशाला चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल, चंडीगढ़, पंजाब के प्रशिक्षकों खुशी सिलोंदी, शांभवी नेगी और प्रियंका फुल्लर की ओर से कक्षा 5वीं से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। इसमें छात्रों को तनाव, चिंता और भावनाओं को सही तरीके से समझने एवं प्रबंधित करने हेतु विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं। इनमें कला और लेखन के माध्यम से भावनाएं व्यक्त करना, मनोरंजक शारीरिक गतिविधियां, ध्यान और शरीर के प्रति जागरूकता बढ़ाना, गहरी सांस लेने जैसी रिलैक्सेशन एक्सरसाइज, वर्तमान क्षण से जुड़ाव, नकारात्मक विचारों को कम करने की तकनीकें, और छोटे-छोटे नाट्य प्रदर्शन शामिल थे।

इसके अलावा विद्यार्थियों को उनकी मानसिक स्वास्थ्य की स्व-निगरानी के लिए एक सरल चेकलिस्ट दी गई, जिसमें नींद की गुणवत्ता, खान-पान की आदतें और आवश्यकता पड़ने पर मदद मांगना जैसे बिंदु शामिल थे।

रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मंगेश सूद और संयुक्त सचिव आदित्य राणा ने बताया कि संस्था समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती है, ताकि विद्यार्थियों के मनोबल और इच्छाशक्ति में वृद्धि हो सके। उन्होंने स्कूल ऑफ एमिनेंस, गढ़शंकर के स्टाफ का इस आयोजन में मिले सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद भी व्यक्त किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने वार्ड नंबर 10 के श्री रविदास नगर में 20 लाख 45 हजार रुपए की लागत से गली का निर्माण शुरु करवाया

होशियारपुर, 13 मई: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि...
article-image
पंजाब

A function was organized by

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov. 05 : A simple but effective function was organized by Inter natinoal Karate Referee Jagmohan Vij at his Karate Coaching Center Narayan Nagar Hoshiarpur. On this occasion, Jagmohan Vij told the students...
article-image
पंजाब

खस्ताहाल हाल सड़कों को लेकर डिप्टी स्पीकर का घेरेंगे घर : सड़क बनाओ पक्का मोर्चे के नेता 7 जनवरी को

गढ़शंकर – जेजों-माहिलपुर, माहिलपुर-कोटफातुही, कोटफातुही-मेहटियाना व गढ़शंकर से बीत इलाके होते नंगल जाने वाली पक्की सड़कों की खस्ताहाल हालत को लेकर सड़क बनाओ पक्का मोर्चे के नेता 7 जनवरी को पंजाब विधानसभा के डिप्टी...
article-image
पंजाब

NGT ने पंजाब सरकार को लगाया 1026 करोड़ जुर्माना : पिछले आदेश की अनुपालना न होने पर मुख्य सचिव को नोटिस

चंडीगढ़: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT ) ने अपने हाल ही के आदेश में ठोस कचरे के निस्तारण उसके प्रबंधन और सीवरेज व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उचित कदम उठाने में विफल...
Translate »
error: Content is protected !!