होशियारपुर। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होशियारपुर में गणतंत्र दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद् एवं डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, होशियारपुर के कोषाध्यक्ष श्री हरीश चंद्र शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संतोष मोहिनी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके उपरांत उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रसेवा, देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया। श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने, अच्छे नागरिक बनने तथा देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सशक्त राष्ट्र का निर्माण शिक्षित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिकों से ही संभव है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व की संक्षिप्त जानकारी दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, एकता में विविधता की भावना पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विशेष रूप से पंजाबी लोकनृत्य ‘लुड्डी’ की प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
