गढ़शंकर, 13 जून : माहिलपुर पुलिस ने कार सवार व्यक्ति युवराज भारती पुत्र अमरजीत कुमार निवासी महहला गोकलपुर, जंडियाला रोड थाना तरतारन से डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।दर्ज मामले मुताबिक एएसआई ओंकार सिंह पुलिस पार्टी के साथ जस्सोवाल टी पॉइंट पर चैकिंग कर रहे थे तो भातपुर की और से आई एक आल्टो कार नंबर पब 10 ए केऊ 2212 को रुकने का इशारा किया तो वह कार को बैक कर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो कार के डैशबोर्ड से डेढ़ किलोग्राम अफीम बरामद की गई। इस संबंध में उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना माहिलपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।