यह छबील मुख्य सेवादार बाबा बाल किशन आनंद के नेतृत्व में समस्त संगत के सहयोग से लगाई गई। होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
डेरा बाबा जी के दो गुता वालों की याद को समर्पित वार्षिक ठंडे मीठे जल की छबील व छोले प्रसाद का लंगर मुख्य सेवादार बाबा बाल किशन आनंद के नेतृत्व समस्त संगत के सहयोग से माहिलपुर/जेजों मुख्य मार्ग पर लगाया गया। इस अवसर पर सेवादारों ने बहुत ही प्रेम व श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं को ठंडा मीठा जल व प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर सेवादारों में मदन लाल, गुरप्रीत गोपी, महिंदर सिंह, बिट्टू, मोहन सिंह, गुरशरण सिंह जशन, मक्खन, सनी, कुशू दीपक, हरिपाल कालेवाल, जयरथ, ढिल्लों, बिंदु, रमन, राजू हांडा व अन्य शामिल थे।