होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वास्तुविद एवम लेखक डॉ भूपेंद्र वास्तुशास्त्री का नाम इंटरनैशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया उनके द्वारा वैदिक वास्तु पर पिछले बीस वर्षों से ज्यादा समय में बिना किसी तोड़ फोड़ के वास्तु दोष निवारण, वैदिक वास्तु पर छः पुस्तकों के प्रकाशन के अलावा तीन हजार से ज्यादा आर्टिकल, हिंदी ,इंग्लिश,पंजाबी भाषा में स्थानीय राष्ट्रिय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र पत्रिकाओं के साथ अमेरिका से प्रकाशित समाचार पत्र में प्रकाशित होने का कीर्तिमान बनने पर आपका नाम इंटरनैशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इंटरनैशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड की एडीटर बबीता अग्रवाल ने आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आपके द्वारा किए गए शोधात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि आर्यावर्त की अति प्राचीन विद्या वैदिक वास्तु विज्ञान पर कार्य करना वो भी इतने कारगर ओर सरल भाषा में आलेखों के माध्यम से आम जन को लाभ पहुंचाया है जो संपूर्ण भारत के साथ विश्व के लिए गौरव की बात है ।