होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दरबार अलमस्त फकीर बापू गंगा दास जी में महाशिवरात्रि का पर्व मुख्य सेवादार मनदीप सिंह बैंस के नेतृत्व बापू गंगा दास वेलफेयर सोसाइटी की ओर से समूह संगतों के सहयोग से 26 फरवरी को बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाया जा रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए मनदीप बैंस ने बताया के इस अवसर पर प्रमुख कलाकार शाम राजा बापू जी की महिमा का गुणगान करेंगे सुनील महादेव आर्ट्स ग्रुप पटियाला वाले झाकियां प्रस्तुत करेंगे और बापू जी का भंडारा संगतों को निरंतर वितरण होगा