तबादले के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़े ठेका मुलाजिम : यूनियन ने शुरू किया धरना

by

फतेहगढ़ साहिब। वाटर सप्लाई स्कीम के ठेका मुलाजिम तबादला होने पर शुक्रवार सुबह टंकी पर चढ़ गया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक मुलाजिम यूनियन नेता के साथ टंकी पर ही था। मुलाजिम के समर्थन में जल सप्लाई एवं सेनिटेशन कान्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने टंकी के नीचे धरना शुरू कर दिया।

विभागीय अधिकारियों सहित पुलिस ने टंकी पर चढ़े यूनियन नेता को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रदर्शकारी अमलोह विधायक गुरिंदर सिंह गैरी वड़िंग पर मनमाने ढंग से तबादला करवाने का आरोप लगा रहे हैं। अमलोह ब्लॉक के गांव कपूरगढ़ में वाटर सप्लाई स्कीम में तैनात केसर सिंह का तबादला खमाणो ब्लॉक में कर दिया गया।

जिसके चलते ठेका कर्मचारी केसर सिंह युनियन नेता के साथ शुक्रवार सुबह फतेहगढ़ साहिब में जल सप्लाई एंड सेनिटेशन के मंडल कार्यालय में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गये। इन दोनों के टंकी पर चढ़ने के बाद यूनियन वर्कर्स ने टंकी के नीचे धरना शुरू कर दिया। टंकी पर चढ़े ठेका मुलाजिम का परिवार भी धरने में शामिल है।

इन लोगों का आरोप है कि अमलोह विधायक गुरिंदर सिंह गैरी वड़िंग ने मनमाने ढंग से उनका तबादला करवाया है। यूनियन ने विधायक पर ठेका मुलाजिम को परेशान करने व उसके नौकरी से हटाने के लिये अधिकारियों पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। टंक पर चढ़े ठेका मुलाजिम केसर सिंह व यूनियन की मांग है कि तबादला तुरंत रद कर उसे कपूरगढ़ में ही तैनात किया जाये।

मुलाजिम के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर एसएचओ फतेहगढ़ साहिब इंदरजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी सुखनाज सिंह भी मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़े प्रदर्शनकारियों को नीचे उतरने की अपील की। इसके अलावा जल सप्लाई एंड सेनिटेशन विभाग के अधिकारियों ने भी बातचीत के जरिये हल निकालने का भरोसा देते हुए टंकी से उतारने का प्रयास किया।

लेकिन प्रदर्शनकारी बिना शर्त तबादला रद पर अड़े हुए हैं। शुक्रवार शाम समाचार लिखे जाने तक दोनोें प्रदर्शनकारी टंकी पर चढ़े हुए थे और नीचे धरना जारी था। धरने में यूनियन के नेता गुरविंदर सिंह पंजोली,जिला प्रधान गुरपाल सिंह, महासचिव कुलबीर सिंह, कैशियर जसपाल सिंह सहित अन्य वर्कर्स शामिल रहे।

उधर, विधायक गुरिंदर सिंह गैरी वड़िंग का इस मामले काे लेकर कहना है कि उन पर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि ठेका मुलाजिम केसर सिंह नियमों के विरुद्ध दो स्थानों कपूरगढ़ और लल्लों में ड्यूटी दे रहा था। उसके खिलाफ काफी शिकायतें थीं, जिसके चलते विभाग ने यह कदम उठाया है। मुलाजिम के तबादले में उनका किसी भी तरह हाथ नहीं है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जंगलों को बचाने के लिए उपयोगी साबित हो रही है पनकैंपा योजना: सुंदर शाम अरोड़ा

कैबिनेट मंत्री ने पांच गांवों के 68 लाभार्थियों को दिए गैस कनेक्शन होशियारपुर :उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जंगलों को बचाने व प्राकृतिक...
article-image
पंजाब

5 के खिलाफ मामला दर्ज : बीरमपुर व लहरां के दो प्रवासी भारतीय, एक महिला सहित पांच के विरुद्ध अवैध माइनिंग के आरोप में एफआईआर दर्ज

गढ़शंकर : सहायक जिला माइनिंग अफसर उपमंडल गढ़शंकर के बयान पर अवैध माइनिंग करने के आरोप में दो बिभिन्न मामलों में बीरमपुर के तीन भाईयों व लहरां की महिला सहित दो लोगों पर मामला...
article-image
पंजाब

विधायक डॉ. रवजोत ने सुनी शाम चौरासी के लोगों की समस्याएं : समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान

होशियारपुर, 3 अगस्त :  विधानसभा क्षेत्र शाम चौरासी के विधायक डॉ. रवजोत सिंह ने ज़िला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस की टिकटो पर आज दिल्ली में होगा मंथन, कांग्रेस में यह नाम चल रहे आगे…… मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली रवाना

एएम नाथ। शिमला : भाजपा में शामिल हुए तीनों निर्दलीय निष्काषित विधायकों को तीनों सीटों पर विरोध के बावजूद भाजपा ने टिकट दे कर मैदान में उतार दिया। लेकिन अभी तक कांग्रेस के टिकट...
Translate »
error: Content is protected !!