तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध और पर्यटक भी न जाएं वहां : जयराम ठाकुर

by
भारत सरकार कर चुकी है शुरुआत, तुर्की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस के कांट्रैक्ट किए रद्द
एएम नाथ। मंडी :  मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के साथ खड़े होने वाले देश तुर्की से भारत को सभी तरह के व्यापारिक एग्रीमेंट रद्द करने करने चाहिये। वहां के सेब आयात पर प्रतिबंध और भारतीय पर्यटक भी वहां न जाएं तो ये उसपर सबसे बड़ी कूटनीतिक स्ट्राइक होगी। यही नहीं फ़िल्म जगत के नामी निर्माता निर्देशकों को भी फ़िल्म शूटिंग के लिए वहां जाने से अब परहेज करना चाहिये। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों, एयरबेस और सैन्य ठिकानों को जमींदोज कर दिया वहीं, इससे बौखलाए पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से भारत के सीमावर्ती इलाकों और कई शहरों को निशाना बनाया, लेकिन इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही इन्हें ढेर कर दिया। इन सबके बीच खबर मिली की भारत के खिलाफ तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन देकर मदद की, जिसके बाद देशभर में तुर्की के सामानों और व्यापार को बहिष्कार की मांग की जा रही है। भारत सरकार ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। दो दिन पहले ही तुर्की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस की सिक्योरिटी क्लीयरेंस राष्ट्र हित में तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह कंपनी भारत के आठ हवाई अड्डों पर सेवाएं देती थी। पाकिस्तान का साथ देने पर भारत ने यह कदम उठाया है। भारत का यह कदम तुर्किए के टूरिज्म और व्यापारिक हितों को बड़ा झटका देगा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टकराव के दौरान तुर्की और चाइना ने पाकिस्तान की पूरी मदद की। पाकिस्तान को ड्रोन की सप्लाई की और उसे टेक्निकल मदद भी दी। ऐसे में भारत को तुर्की के साथ अपने सभी तरह के व्यापारिक एग्रीमेंट रद्द कर देने चाहिए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जब तुर्की में भूकंप के कारण तबाही हुई थी तो भारत ने मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाते हुए तुर्की की खूब मदद की थी, लेकिन अब तुर्की जिस तरह की हरकतें कर रहा है, वह बर्दाश्त के योग्य नहीं है। आज हर भारतवासी की यही भावना और सोच है कि तुर्की के साथ सभी तरह के संबंधों को समाप्त कर देना चाहिए। हिमाचल के लोगों की विशेष रूप से यह भावना और मांग है कि तुर्की से आयात किए जाने वाले सेब पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा देना चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि तुर्की के साथ टूरिज्म को लेकर भी सख्त कदम भारत के लोगों को उठाना चाहिए। तुर्की के पास टूरिज्म आय का एक बड़ा साधन है। हर साल लाखों भारतीय तुर्की घूमने जाते हैं। ऐसे में यह भारतीय तुर्की न जाकर देश के ही पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए आएं तो इससे भी तुर्की को सबक सिखाया जा सकता है। पर्यटक हिमाचल या फिर देश के अन्य स्थानों पर घूमने के लिए जा सकते हैं, जिससे यहां के लोगों को अधिक रोजगार मिलेगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा, संसदीय बोर्ड ने दी मंजूरी : जेपी नड्डा को बड़े फैसले लेने को भी किया अधिकृत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। सामने आया है कि, उनके कार्यकाल का विस्तार पहले ही दिया जा चुका था, उसी प्रस्ताव को आज रविवार को मंजूरी दी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आस्था के प्रमुख केंद्र श्री हरिमंदिर साहिब में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर कातिलाना हमले का प्रयास निंदनीय : खन्ना

 आम आदमी पार्टी सरकार के राज में हो रही बड़ी साजिशें, पंजाब सरकार की नाकामी – खन्ना होहियारपुर/ दलजीत अजनोहा :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा की श्रद्धालुओं की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश के लिए नाबार्ड से 903.21 करोड़ रुपये की 127 परियोजनाएं स्वीकृत: मुख्यमंत्री

आरआईडीएफ के तहत इस वर्ष 5.28 प्रतिशत अधिक प्रावधान,  मुख्यमंत्री ने कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर जिला के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वार्षिक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाथ से मैला उठाने के कार्य कर रहे व्यक्ति के पुनर्वास के लिए 40 हजार रुपये की वित्तीय सहायता : एसडीएम मनीष कुमार सोनी

हमीरपुर 21 अक्तूबर। हाथ से मैला उठाने वाले कर्मचारियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अध्निियम-2013 के अंतर्गत उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोेधन समिति की बैठक शनिवार को यहां एसडीएम मनीष कुमार सोनी...
Translate »
error: Content is protected !!