दंगल में विशाल पालमपुर विजेता व शेरा अमृतसर रहे उप विजेता : गुग्गा मेला लाहट का आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने किया विधिवत समापन*

by
दंगल और खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित
शिवनगर, 4 जून :   आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने बुधवार को लाहट में आयोजित दो दिवसीय प्रसिद्ध गुग्गा मेले का विधिवत समापन किया।  आयुष मंत्री ने मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता और म्यूजिकल चेयर,रस्साकस्सी और लंबी कूद प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया।
इस अवसर उन्होंनें कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के रूप में जाना जाता है और यहां के मेले एवं उत्सव प्रदेश की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपराओं का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाते हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और आपसी सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मेले, उत्सव और त्यौहार स्थानीय देवी-देवताओं के प्रति लोगों की कृतज्ञता एवं श्रद्धा का प्रतीक हैं। ऐसे आयोजनों से लोक परंपराएं सजीव रहती हैं और युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति और पंचायत वासियों को बधाई दी और सफल आयोजन के प्रोत्साहन के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि शिवनगर के राजकीय महाविद्यालय के भवन के शेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 70 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि लाहट क्षेत्र की चार पंचायतें जो भेडू महादेव विकासखंड में अधीन थी, उन्हें अब लंबागांव विकासखंड के अधीन कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही यहां की पेयजल समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने सराय भवन के जीर्णोद्धार के लिए भूमि स्थानांतरण होने पर पहली किस्त के रूप में 3 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
दंगल प्रतियोगिता में विशाल पालमपुर विजेता रहे जबकि शेरा अमृतसर उप विजेता रहे।
इस अवसर पर जसवंत डढवाल, बीडीओ लम्बागांव सिकंदर, लाहट पंचायत प्रधान प्रताप सिंह, ओपी धीमान, गुग्गा मेला मंदिर कमेटी प्रधान प्रदीप राणा सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

सराज क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के माध्यम से विकास कार्यों पर व्यय किए जा रहे 144 करोड़ रुपएः मुकेश अग्निहोत्री

उप-मुख्यमंत्री ने थुनाग में जल शक्ति विभाग के तहत 7.65 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास रोहित भदसाली।  मंडी, 15 सितंबर। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

12 पुलिसकर्मी सस्पेंड – पंजाब में पुलिस की गुंडागर्दी पर एक्शन… सेना के कर्नल को पीटने वाले, जांच शुरू

पटियाला : पटियाला में भारतीय सेना के कर्नल की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। इस मामले में पटियाला एसएसपी ने 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।...
article-image
पंजाब

अदालत में पेश न होने पर भगौड़ा काबू, मामला दर्ज

गढ़शंकर। थाना गढ़शंकर पुलिस ने अदालत में पेश न होने के भगौड़ा काबू पुलिस ने उसके खिलाफ मामला कर लिया है। एसआई रविंदर सिंह ने बताया कि एसएसपी सरताज सिंह द्वारा नशा तस्करों के...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पूर्व सांसद खन्ना ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से भेंट कर पंजाब के मौजूदा हालातों पर की चर्चा 

 पंजाब में कानून व्यवस्था सुधरने के लिए दखल देने का किया आग्रह होशियारपुर 15  अक्टूबर :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट...
Translate »
error: Content is protected !!