गढ़शंकर, 12 मार्च : विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस, अकाली व भाजपा को अलविदा कह कर आप में हुए शामिल हुए। आप में शामिल होने वाले जिला परिषद सदस्य चौधरी पवन कटारिया, ब्लॉक संमति गढ़शंकर के चेयरमैन के पति कुलदीप सिंह ढिल्लों, जिला परिषद सदस्य हरमेशवर सिंह , भवीषन दास सरपंच डल्लेवाल, नरिंदर सिंह सरपंच परसोता, हरमेश सिंह सरपंच राम पुर, शंभू सरपंच बिल्ड़ों, डाॅ. केवल सिंह, कमलजीत कुमार रिंका, पूर्व जिला परिषद सदस्य गुरमेज सिंह बसियाला, अमरजीत सिंह सरपंच सिंबली, प्रवेश चंद्र सरपंच मलकोवाल, कुलवंत राय सरपंच डानसीवाल, तीर्थ सिंह सरपंच खुशी पद्दी, राजिंदर सिंह सरपंच बठलां, दलजीत सिंह सरपंच महदूद, साबका समिति सदस्य सुरिंदर सिंह पनाम, गुरसेवक सिंह धमाई, जस्सा वरियाणा, विनोद कुमार सरपंच कुनैल, बलविंदर सिंह पूर्व सरपंच कुनैल, मोहन लाल पूर्व सरपंच हाजीपुर, मिंटू राणा, संजीव राणा सरपंच कोकोवाल, राजीव ठाकुर सरपंच चौहड़ा के अलावा सैकड़ों कांग्रेस, अकाली व भाजपा को अलविदा कह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नए साथियों का स्वागत किया और कहा कि शामिल होने वाले साथियों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। उन्हीनों कहा शामिल होने वाले साथियों को पार्टी में उचित स्थान दिया जाएगा। इस अवसर पर ओ.एस.डी चरणजीत सिंह चन्नी, बलदीप सिंह इब्राहिमपुर, हरजिंदर धंजल, प्रिंस चौधरी, अशोक कुमार सरपंच हाजीपुर, रिंकू टिब्बियां मौजूद थे।