संगरूर : सुलरघराट में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में पंजाब पुलिस की महिला कर्मचारी और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद कार में आग लग गई और दोनों की जलने से जान चली गई।
शनिवार सुबह करीब 3 से 4 बजे नहर के किनारे बने ट्रैक पर जा रही एक कार अचानक नियंत्रण से बाहर होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग भड़क उठी। कार में सवार 35 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी सरबजीत कौर और उनकी मां आग की चपेट में आ गईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मां-बेटी संगरूर के मौड़ गांव की रहने वाली थीं। सरबजीत कौर सुबह अपनी मां के साथ किसी रिश्तेदार के घर जा रही थीं, तभी यह हादसा हो गया। आग इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई और दोनों शव बुरी तरह झुलस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों और कार में आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। इस दुखद हादसे के बाद गांव मौड़ में शोक की लहर है। गांव के सरपंच ने बताया कि मृतक महिला पुलिस विभाग में कार्यरत थी और उसका भाई भी पुलिस सेवा में है।
वहीं, थाना दिड़बा के एसएचओ कमलदीप सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई, जिससे मां-बेटी की जलने से मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।
