दसवीं का छात्र – घर से 20 लाख नकद, 1 करोड़ का सोना-चांदी लेकर फरार : पिता ने पुलिस से लगाई गुहार

by
कानपुर में कारोबारी पिता की मेहनत से कमाई उनके अपने ही हाई स्कूल में पढ़ने वाले बेटे ने पल भर में साफ कर दिया। पिता की तिजोरी पर हाथ मारा और नगद के साथ ज्वैलरी भी लेकर भाग निकला।
बेटा करीब एक करोड़ रुपये का माल लेकर फरार हो गया है। इसमें 21 लाख रुपए नकद हैं। पीड़ित पिता ने बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ पनकी पुलिस से गुहार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर बेटे की लोकेशन खोज रही है। मोबाइल में बेटे की आखिरी लोकेशन कल्याणपुर में मिली है।
पनकी निवासी कारोबारी की फजलगंज में फैक्ट्री है। हाईस्कूल में पढ़ने वाले उनके बेटे की क्षेत्र के कुछ गलत प्रवृत्ति के लड़कों संग दोस्ती हो गई थी। बेटे को गलत संगत से बचाने के लिए परिवार बर्रा में किराए के मकान में रहने लगा। इसके बाद भी बेटे की हरकतें नहीं सुधरीं। रविवार की रात उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ छत के रास्ते अपने ही पनकी स्थित मकान में दाखिल हुआ। बेटे ने बेडरूम की अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखें 21 लाख रुपए नगद और लगभग 80 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकला।
सोमवार को कारोबारी पनकी स्थित घर पहुंचा तो लॉकर टूटा मिला। पिता ने किशोर से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया। संपर्क न होने पर पनकी थाने में पहुंचकर तहरीर दी। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। आरोपितों के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं।
तीन दिन पहले संपत्ति से किया बेदखल
पीड़ित पिता ने बताया कि पिछले एक साल से उनका बेटा इलाके के कुछ गलत लड़कों की संगत में पड़ गया था। छह महीने पहले एक मकान में बेटे को कुछ गलत लड़कों के साथ नशेबाजी करते भी पकड़ा था। बेटे को सुधारने के प्रयास में मकान किराए पर लेकर रहने लगे थे। इसके बावजूद भी बेटा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। तीन दिन पहले उन्होंने अपने वकील मित्र की सलाह पर बेटे को डराने के‌ लिए संपत्ति से बेदखल कर दिया था। तीन महीने पहले स्कूल के बाहर सिगरेट पीते हुए प्रिंसिपल ने देखा था। फिर छात्र को स्कूल ने भी प्रतिबंधित कर दिया था।
पहले भी कर चुका है चोरी
पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी छात्र पहले भी घर में चोरी कर चुका है। आरोपित पहले घर से मोबाइल, लैपटॉप, बाइक और अन्य सामान ले जाकर बाजार में बेच चुका है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत उतरीं विरोध में : जिसका नितिन गडकरी ने 272 करोड़ का वो प्रोजेक्ट का किया था शिलान्यास

मंडी :  हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अब केंद्र सरकार के एक प्रोजेक्ट के विरोध में उतर गई हैं. 6 महीने पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में नितिन गडकरी...
article-image
पंजाब

युगांडा और तंजानिया की छह महिलाओं को गिरफ्तार : व्यवसायी को चाकू का डर दिखाकर लूटने और उसे छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी देने का मामला

फगवाड़ा :  पंजाब में एक व्यवसायी को चाकू का डर दिखाकर लूटने और उसे छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप में फगवाड़ा के एक गांव से युगांडा और तंजानिया की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शादी के चंद घंटे पहले : 15 बार चाकूओं से हमला कर जिम ट्रेनर बेटे को पिता ने मौत के घाट उतारा : 7 साल पहले किए अपमान का खूनी इंतकाम

नई दिल्ली  :  दक्षिण दिल्ली में एक चौकाने वाली घटना सामने आयी हैं। एक जिम ट्रेनर की शादी के जश्न के बीच ही उसकी हत्या कर दी गयी। 15 बार चाकूओं से हमला करके...
Translate »
error: Content is protected !!