दहेज़ में बुलेट मोटरसाइकिल मांगा, विवाहिता से की मारपीट : पति, सास, देवर व ननद के विरुद्ध मामला दर्ज

by
गढ़शंकर, 31 जुलाई  : थाना गढ़शंकर पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उसके साथ मारपीट व दहेज़ में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने के आरोप पति, सास, देवर व ननद के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मनजीत कौर पुत्री जगत सिंह निवासी हाजीपुर, हाल पत्नी सतनाम सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी संधवा जिला शहीद भगत सिंह नगर ने एसएसपी होशियारपुर को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 22 फरवरी2 2019 को सिख रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। उसने बताया कि शादी के बाद वह अपने पति सतनाम सिंह, सास सुखविंदर कौर के साथ टूरिस्ट वीजे पर अपनी ननद दलजीत कौर के पास ऑस्ट्रेलिया गए थे वहां पर सतनाम सिंह कंक्रीट का काम करता था व वह अपनी ननद के घर पर पैकिंग का काम करती थी और पैसे ननद के बैंक खाते में आते थे लेकिन उसकी ननद ने उसे कोई पैसा नही दिया जबकि वह हफ्ते में 4 सौ डॉलर का काम करती थी। उसने कहा कि इंडिया वापस लौट कर आने के 2-3 महीने बाद उसके सुसराल वालो का व्यवहार उसके प्रति बदल गया और उसका पति बात बात पर मारपीट करने लगा यहां तक कि एक बार उसने मारने की नीयत से परने से उसका गला घोंट दिया जिससे उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। मनजीत कौर ने बताया कि इस घटना की सूचना मायके वालों को पता चला तो वह मुझे अपने साथ ले गए और वह तीन महीने मायके में रही। उसने बताया कि सितंबर 2021 को गणमान्य व रिश्तेदारों के सामने सुसराल पक्ष ने गलती मानते हुए आइंदा ऐसी गलती नही होगी का आश्वासन देने पर वह पति के साथ सुसराल चली गई लेकिन 15-20 दिन बाद उन्होंने उसके साथ फिरसे मारपीट करनी शुरू कर दी, उसने कहा कि उसका देवर मोहन सिंह उसके साथ गलत हरकतें करता था और उसे बदनाम करने की धमकियां देता रहता था। मनजीत कौर ने बताया कि इस दौरान गर्भवती होने पर उसके सुसराल पक्ष ने लिंग निर्धारण टैस्ट कराने के लिए दवाब डालने लगे मेरे मना करने पर पूरे परिवार ने मारपीट की ओर रसोई गैस खुली छोड़कर स्वयं घर से बाहर निकल गए। मनजीत कौर ने बताया कि वह अपनी जान बचा कर किसी तरह अपने मायके चली गई। उसने कहा कि इस दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन उसके सुसराल से बेटी को देखने कोई नहीं आया, गणमान्य व रिश्तेदारों ने उसका राजीनामा कराया ओर वह पति के साथ सुसराल चली गई। मनजीत कौर ने बताया कि राजीनामा करने के बाद भी वह बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते हुए उसे परेशान करते रहे। मनजीत कौर ने बताया कि शादी के समय उसकी सास सुखविंदर कौर ने विचलोए को उसके रिश्तेदारों को सोने की अंगूठीया व उसे सोने की बालियां देने के लिए कहा था लेकिन उसके मना करने के बाद सुखविंदर कौर ने उसके पिता से यह बात कही तो उन्होंने किसी तरह उनकी यह मांग पूरी की थी। उसने कहा कि शादी के उसके सारे गहने सास सुखविंदर कौर ने ले लिए थे जो आज भी उसके पास है। मनजीत कौर ने एसएसपी को गुहार लगाते हुए मांग की थी कि उसके सुसराल परिवार ने कहा था कि जब तक वह बुलेट मोटरसाइकिल नही लाती तब तक तेरे व तेरी बेटी के लिए यहां कोई स्थान नही है। उसने कहा कि उसका परिवार उनकी कोई मांग पूरी नही कर सकता इसलिए इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। इस शिकायत डीएसपी ऑपरेशनल द्वारा करने के बाद थाना गढ़शंकर में मनजीत कौर के पति सतनाम सिंह, सास सुखविंदर कौर, देवर मोहन सिंह व ननद दलजीत कौर के विरुद्ध धारा 406,498-ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

400 साल पुरानी मूर्ति में मिला क्यूआर कोड : क्यूआर कोड को देखने के बाद हर कोई हैरान

अमेरिका की प्राचीन माया सभ्यता के बारे में आप सब ने सुना और पढ़ा जरूर होगा। यह सभ्यता, और ग्वाटेमाला, मैक्सिको, होंडुरास तथा यूकाटन प्रायद्वीप में स्थापित थी। आपको बता दें कि माया मैक्सिको...
पंजाब

गोलियां मार कर सास की हत्या व पत्नी को गंभीर घायल करने वाले मनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज।

माहिलपुर – गोलियां मारकर सास की हत्या व पत्नी को गोलियां मार कर गंभीर घायल करने वाले एनआरआई मनदीप सिंह के खिलाफ चब्बेवाल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। चब्बेवाल पुलिस ने आरोपी...
article-image
पंजाब

गुरपतवंत सिंह पन्नू को कनाडा के रक्षा मंत्री डोमिनिक लोबलांक ने दी नसीहत : कनाडा में नफरत फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं

चंडीगढ़ :खालिस्तान समर्थक आतंकी और सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू को कनाडा के रक्षा मंत्री डोमिनिक लोबलांक ने नसीहत दी है। उन्होंने कहा- कनाडा में नफरत फैलाने वालों के लिए कोई जगह...
article-image
पंजाब

संघा के नेतृत्व में पुरहीरां बाईपास चौंक में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चक्का जाम किया

होशियारपुर ।   सांझा किसान संघर्ष मोर्चा दिल्ली की तरफ से दिये गये चक्का जाम की काल पर होशियारपुर में आज़ाद किसान कमेटी दोआबा रजि. होशियारपुर के प्रधान मास्टर हरबंस सिंह संघा के नेतृत्व...
Translate »
error: Content is protected !!