दिल्ली विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की दूसरी सूची में 26 नाम, सिसोदिया के खिलाफ पूर्व फरहाद सूरी महापौर को उतारा

by
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार रात को अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी, जिसमें पार्टी ने 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसमें महिला प्रत्याशी सिर्फ एक है।
पार्टी ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री असीम अहमद खान को मटिया महल से और पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत को बिजवासन से टिकट दिया है। ये दोनों नेता एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर फरहाद सूरी को जंगपुरा से पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया के खिलाफ उतारा है। शकूरबस्ती से सत्येंद्र जैन के खिलाफ सतीश लूथरा को टिकट दिया है। पार्टी ने सीमापुरी से दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को उम्मीदवार बनाया है।
जानिए किसे कहां से मिला टिकट :  पार्टी ने रिठाला सीट से सुशांत मिश्रा, मंगोलपुरी (SC) से हनुमान चौहान, शकूरबस्ती से सतीश लूथरा, त्रिनगर से सतेंद्र शर्मा, मोतीनगर से राजेंद्र नामधारी, मादीपुर (SC) से जेपी पंवार, राजौरी गार्डन से धरमपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुविंदर शौकीन, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु, राजिन्दर नगर से विनीत यादव और जंगपुरा से फरहाद सूरी को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा मालवीय नगर से जितेंद्र कुमार कोचर, महरौली से पुष्पा सिंह, देवली (SC) से राजेश चौहान, संगमविहार से हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी (SC) से अमरदीप, कोंडली (SC) से अक्षय कुमार, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा, कृष्णा नगर से गुरचरण सिंह राजू, सीमापुरी (SC) से राजेश लिलोठिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान, गोकलपुर (SC) से प्रमोद कुमार जयंत और करावल नगर से पीके मिश्रा को उतारा है।
अबतक घोषित किए कुल 47 उम्मीदवार :   इससे पहले 12 दिसंबर को घोषित अपनी पहली सूची में पार्टी ने 21 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। कुल 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए कांग्रेस अबतक अपने 47 कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर चुकी है। पहली सूची में सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का था, जिन्हें नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है। वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी – प्रचार सामग्री का भी किया वितरण

एएम नाथ।  चंबा,(सिहुन्ता) 20 जनवरी : भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत गरनोटा में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विशेष प्रचार सामग्री का वितरण किया गया...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

लेक्चरार पवन कुमार शर्मा 31 साल 1 महीने की नौकरी पूरी करने के बाद 30 अप्रैल को होंगे सेवानिवृत : शिक्षा के क्षेत्र के इलावा समाज सेवा के क्षेत्र में भी अहम भूमिका अदा कर क्षेत्र में अपनी अलग किस्म की पहचान की स्थापित

गढ़शंकर । सरकारी सरकारी सीनियर सेकेंडरी, गुरुबिशन पुरी (भवानीपुर) में बतौर लेक्चरार तैनात पवन कुमार शर्मा 31 साल 1 महीने की नौकरी पूरी करने के बाद 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो रहे है। इस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीबीआई ने उपराज्यपाल से पूर्व जेल मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों की जांच की मंजूरी मांगी

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व जेल मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सीबीआई ने ठग सुकेश चंद्रशेखर समेत कई हाई प्रोफाइल कैदियों को...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कालेवाल बीत के जंगल में पहाडिय़ों को माईनिंग माफिया अवैध तरीके से काट कर करोड़ों का पत्थर, रेत और मिट्टी ले जा चुका उठाकर : गांव वासियों ने लगाया आरोप

गढ़शंकर । गढ़शंकर के बीत ईलाके के गांव कालेवाल बीत में अवैध माईनिंग करते हुए माईनिग माफिया ने 150  से 200  फुट तक पहाड़ी को काट कर पत्थर और अन्य मटीरियल उठाने का आरोप...
Translate »
error: Content is protected !!