देवी-देवताओं के ठहरने के स्थान पर बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश – शिवरात्रि महोत्सव में स्थापित देव परंपराओं का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जायेगा : एडीएम डॉ0 मदन कुमार

by
मंडी, 01 मार्च। एडीएम डॉ0 मदन कुमार ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव में स्थापित देव परंपराओं का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा देवी-देवताओं की सुविधा में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। उनके साथ आने वाले देवलुओं के रहने व खानपान की व्यवस्था की जाएगी तथा सभी के सहयोग से शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जायेगा। डॉ0 मदन कुमार शुक्रवार को देवता उप-समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि देव सदन में आवश्यकतानुसार अस्थाई शेड बनाए जा रहे हैं, मोबाइल टायलेट भी स्थापित किए जा रहे हैं तथा उन्हें सीवरेज लाईन से जोड़ा जा रहा है। वहां पर पानी की व्यवस्था भी की जा रही है उन्होंने महोत्सव के आयोजन में लगे लाइन डिपार्टमेंट को निर्देश दिए कि वह 2 मार्च तक देवी देवताओं के ठहरने के स्थान का संयुक्त निरीक्षण करें तथा वहां पर बिजली, पानी तथा देवलुओं के ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि भूतनाथ सराय को सीवरेज लाइन से जोड़ दिया गया तथा वहां पर रंग-रोगन इत्यादि का कार्य भी कर दिया गया है। देवी देवताओं के ठहरने के स्थान पर सफाई व्यवस्था बेहतर की जायेगी तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाई कर्मचारी भी तैनात किये जायेंगे। देवलुओं के लिए राशन तथा सब्जी इत्यादि की कारदारों से चर्चा करके समुचित व्यवस्था की जायेगी। पुलिस विभाग को देवी देवताओं की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। शहर के पूजा वाले सभी मंदिरों में सजावट इत्यादि करने की भी निर्देश दिए गए है।
एडीएम ने सर्व देवता कमेटी के सदस्यों से कहा कि मेले के दौरान अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इसे अधिकारियों के ध्यान में लाएं। उसका समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि मेले के दौरान जहां पर भी देवता और देवलू ठहरते हैं वहां पर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी तैनात करें।
बैठक में एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर, सर्व देवता कमेटी के प्रधान पं0 शिवपाल शर्मा, सदस्य रेवती रमण, उप-निदेशक, शिक्षा अमरनाथ राणा, तहसीलदार नरेन्द्र कुमार, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, सनातन धर्म सभा के प्रधान रवि कांत वैद्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

टिहरी में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत

टिहरी:   जनपद टिहरी के कुमाल्डा क्षेत्र स्थित आनंद चौक के पास गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार सवार पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पौंग बांध क्षेत्र को पर्यटन हब बनाने का खाका तैयार : डीसी ने आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने के लिए अधिकारियों संग की बैठक, लिया स्थिति का जायजा

धर्मशाला, 8 जुलाई : हिमाचल में प्रवासी परिंदों की शरणस्थली पौंग बांध के रैंसर टापू और पौंग के अन्य क्षेत्रों को हिमाचल सरकार पर्यटन हब के रूप में विकसित करेगी, इसके लिए प्रशासनिक तौर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

‘ईट राइट मेला’ – ऊना में पहली दिसंबर को लगेगा : मेले का उद्देश्य लोगों को उत्तम आहार को लेकर जागरूक करना – DC जतिन लाल

रोहित भदसाली :  ऊना, 3 अक्तूबर. ऊना में पहली दिसंबर को ‘ईट राइट मेला’ आयोजित किया जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के परिसर में लगने वाले इस एक दिवसीय मेले का उद्देश्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

’प्लास्टिक मुक्त मंदिर’ डीसी ने लॉंच किया प्रोजेक्ट : कांगड़ा के डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने श्री चामुंडा नन्दिकेरूवर धाम में मंदिरों के लिए फूलों की नर्सरी और फूलों की खेती परियोजना का शुभारंभ

धर्मशाला, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आज सोमवार को उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने श्री चामुंडा माता मंदिर से ‘प्लास्टिक मुक्त मंदिर’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने आज...
Translate »
error: Content is protected !!