दो युवकों की नशे ने छीन ली जिंदगी : परिवार वाले बोले- खुलेआम बिक रहा नशा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

by

गुरदासपुर/बठिंडा। राज्य में शुक्रवार को नशे से दो युवकों की मौत हो गई। गुरदासपुर के गांव बाबोवाल में नशे का टीका लगाने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान अमित मसीह पुत्र सोनो मसीह के रूप में हुई है। परिवार का आरोप है कि अमित के नशे के आदी दोस्तों ने उसे नशे का टीका लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

तीन साल से नशा कर रहा था युवक :   बठिंडा में 24 वर्षीय सुखप्रीत सिंह की नशे से मौत हो गई। उसकी मां कर्मजीत कौर ने बताया कि उनका बेटा पिछले तीन वर्ष से नशा कर रहा था। कई बार उसका उपचार भी कराया गया था। दोनों युवकों के स्वजनों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में नशा बिक रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।

सात महीने तक गुरदासपुर के युवक का चला इलाज :   गुरदासपुर के युवक की मां सुनीता और पत्नी शिवाली ने बताया कि अमित पहले नशा किया करता था। इसके बाद उसे नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवाया था। सात महीने तक वहां उसका इलाज हुआ। उसने नशा छोड़ दिया था। इसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था।

पत्नी शिवाली ने बताया कि उसका पति दो बार विदेश जा चुका है। इसके बाद वहां से लौट आया था। अब वह एक दुकान पर काम करता था। शुक्रवार को पति उसे सैलून पर छोड़ने आया था। वहां पर पति को उसके दोस्त साथ ले गए, जिन्होंने जबरदस्ती उसे नशे का टीका लगाया। इससे उसके पति की मौत हो गई। उसके दोस्त उसे एक ई-रिक्शा में छोड़कर फरार हो गए।

 बेसुध पड़ा था ई-रिक्‍शा में अमित :   मोहल्ले के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि अमित ई-रिक्शा में बेसुध पड़ा हुआ है। परिवार के लोग उक्त जगह पर पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि अमित अपने पीछे गर्भवती पत्नी और एक तीन वर्ष की बेटी को छोड़ गया है। सिविल अस्पताल पहुंचे डीएसपी मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। स्वजनों के बयान के आधार पर ही अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

MP Dr. Raj Kumar Chabbewal

Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha/Dec.16 :   Lok Sabha member Dr. Raj Kumar Chabbewal has been made the coordinator of Phagwara for the municipal corporation elections by the Aam Aadmi Party. Fulfilling the responsibility given by the...
article-image
पंजाब

यूथ काग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अमरप्रीत सिंह लाली हिमाचल के मंडी हलके की दो विधानसभा का काग्रेस हाईकमांड ने किया केंद्री अब्र्जबर नियुक्त

गढ़शंकर: यूथ काग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अमरप्रीत सिंह लाली को काग्रेस की केंद्री हाईकामंड दुारा हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों के लिए विधानसभा हलका आनी और करसोग का केंद्री अब्र्जबर नियुक्त किया गया। उल्लेखनीय है...
article-image
पंजाब

पंजाब, यूटी पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की मांगे पूरी न करने के कारण विरोध सप्ताह मनाया व मांगपत्र विधायक को सौंपा

गढ़शंकर – पंजाब, यूटी पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की ज्वलंत जायज मांगों की लगातार अनदेखी के विरोध में। कर्मचारी एवं पेंशनभोगी मोर्चा 21 मई से 27 मई तक विरोध सप्ताह मना रहे...
article-image
पंजाब

अवैध इमिग्रेशन 15 एजेंटों पर एफआईआर: तीन गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पिछले दिनों अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवाओं में बड़ी संख्या उन युवाओं की है जो अवैध इमिग्रेशन एजेंटों के झांसे में आकर धोखाधड़ी का शिकार हुए। इन्हीं युवाओं की वतन वापसी के बाद...
Translate »
error: Content is protected !!