दो युवकों की नशे ने छीन ली जिंदगी : परिवार वाले बोले- खुलेआम बिक रहा नशा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

by

गुरदासपुर/बठिंडा। राज्य में शुक्रवार को नशे से दो युवकों की मौत हो गई। गुरदासपुर के गांव बाबोवाल में नशे का टीका लगाने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान अमित मसीह पुत्र सोनो मसीह के रूप में हुई है। परिवार का आरोप है कि अमित के नशे के आदी दोस्तों ने उसे नशे का टीका लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

तीन साल से नशा कर रहा था युवक :   बठिंडा में 24 वर्षीय सुखप्रीत सिंह की नशे से मौत हो गई। उसकी मां कर्मजीत कौर ने बताया कि उनका बेटा पिछले तीन वर्ष से नशा कर रहा था। कई बार उसका उपचार भी कराया गया था। दोनों युवकों के स्वजनों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में नशा बिक रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।

सात महीने तक गुरदासपुर के युवक का चला इलाज :   गुरदासपुर के युवक की मां सुनीता और पत्नी शिवाली ने बताया कि अमित पहले नशा किया करता था। इसके बाद उसे नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवाया था। सात महीने तक वहां उसका इलाज हुआ। उसने नशा छोड़ दिया था। इसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था।

पत्नी शिवाली ने बताया कि उसका पति दो बार विदेश जा चुका है। इसके बाद वहां से लौट आया था। अब वह एक दुकान पर काम करता था। शुक्रवार को पति उसे सैलून पर छोड़ने आया था। वहां पर पति को उसके दोस्त साथ ले गए, जिन्होंने जबरदस्ती उसे नशे का टीका लगाया। इससे उसके पति की मौत हो गई। उसके दोस्त उसे एक ई-रिक्शा में छोड़कर फरार हो गए।

 बेसुध पड़ा था ई-रिक्‍शा में अमित :   मोहल्ले के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि अमित ई-रिक्शा में बेसुध पड़ा हुआ है। परिवार के लोग उक्त जगह पर पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि अमित अपने पीछे गर्भवती पत्नी और एक तीन वर्ष की बेटी को छोड़ गया है। सिविल अस्पताल पहुंचे डीएसपी मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। स्वजनों के बयान के आधार पर ही अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

चांदपुर रूड़की में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया : डल्लेवाल से चांदपुर रूड़की रोड 18 फीट करने और कंडी नहर जल्द चलाने की कही बात

नवांशहर : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवांशहर के गांव चांदपुर रूड़की में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की प्रतिमा का अनावरण किया। ब्रिगेडियर कुलदीप चांदपुरी के पारिवारिक सदस्य बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत...
article-image
पंजाब

सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन के लिए भटक रहे मरीज… माहिलपुर अस्पताल में मरीज काफी देर तक बिस्तर पर पड़ा रहा लेकिन डॉक्टर नहीं आए

गढ़शंकर, 5 जुलाई : गढ़शंकर क्षेत्र के सरकारी अस्पताल माहिलपुर में विभिन्न गांवों से खाली पेट बुलाए मरीजों को उस समय निराश होना पड़ा, जब ऑपरेशन से पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाने वाला डॉक्टर...
article-image
पंजाब , समाचार

जिन किसानों के खेतों में नहरी पानी आया है वे तुरंत संपर्क करें : डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी

गांव साधोवाल में विकास कार्यों के लिए डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने 18 लाख का चेक प्रदान किया गढ़शंकर ।भविष्य की पीढ़ियों के लिए भूमिगत जल को संरक्षित करना पंजाब सरकार की प्राथमिकता है। कंडी...
article-image
पंजाब

देश में चल रहे किसान अंदोलन की हर तरह सहायता की जाएगी: हंस

गढ़शंकर: डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब की ईकाई गढ़शंकर की विशेष मीटिंग जिलाध्यक्ष सुखदेव सिंह डानसीवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसकी जानकारी देते हुए जिला सचिव हंस राज ने बताया कि मीटिंग में मानसा में...
Translate »
error: Content is protected !!