लुधियाना : निजी पलों की तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर दो सगे भाई 20 वर्षीय लडक़ी का शारीरिक शोषण करते रहे। इन मुलजिमों में से एक ने चंडीगढ़ के होटल में ले जाकर लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया। बुरी तरह से सहमी लडक़ी ने पहले तो इस मामले में चुप्पी बनाए रखी, पर बाद में उसने पुलिस के पास शिकायत दी।
थाना मोती नगर की पुलिस ने पीडि़त लडक़ी के बयान पर नत्था सिंह दा वेहड़ा मुस्लिम कालोनी के निवासी बहादर सिंह तथा नरेन्द्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म मामले पर्चा दर्ज किया है। थाना मोती नगर की पुलिस को जानकारी देते हुए पीडि़त लडक़ी ने बताया कि वह मोती नगर इलाके में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही है। इस दौरान वेहड़े में रहने वाले बहादर सिंह नामक नौजवान के साथ लडक़ी की मुलाकात हो गई। कुछ दिन पहले बहादर सिंह लडक़ी को अकेला देखकर घर में दाखिल हो गया और उसे बहला-फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस मामले में किसी को बताने को लेकर लडक़ी को धमकी दी गई। कुछ दिनों के बाद बहादर सिंह का भाई नरेन्द्र लडक़ी के पास आया और उसके निजी पलों की तस्वीरें वायरल करने की उसे धमकी देने लगा। जिसकी आड़ में नरेन्द्र सिंह लडक़ी को चंडीगढ़ होटल में ले गया और उसके द्वारा भी लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया गया। इस पूरे मामले को लेकर लडक़ी ने पुलिस के पास शिकायत की और अब पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु की है। जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मुलजिम बहादर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं नरेन्द्र की तलाश शुरु की गई है।