धान की पराली जलाने के रुझान को रोकने के लिए स्कूली बच्चों ने जलाई जागरु कता की अलख : विद्यार्थियों के इस प्रयास के आएंगे सार्थक परिणाम: डिप्टी कमिश्नर

by

होशियारपुर, 02 नवंबर: जिले को पराली जलाने से मुक्त करने के उद्देश्य से आज जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने किसानों में जागरु कता की अलख जगाने के लिए जागरुकता रैली निकाली। डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों पर जिला शिक्षा अधिकारी (से) हरभगवंत सिंह व उप जिला शिक्षा अधिकारी(से) धीरज वशिष्ठ के नेतृत्व में जिले के सभी मिडिल, हाई व सेकेंडरी सरकारी स्कूल इस जागरुकता रैली का हिस्सा बने। बच्चों ने पराली न जलाने के लिए तख्तियों पर स्लोगन लिख कर किसानों को धान की पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चे जहां से भी गुजरे उन्होंने पराली न जलाने का संदेश देते हुए लोगों को अच्छे स्वास्थ्य व अच्छे पर्यावरण का संदेश दिया।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि सरकारी स्कूलों की बच्चों की ओर से धान की पराली न जलाने के लिए निकाली गई जागरु कता रैली एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज जिले के हजारों विद्यार्थियों ने किसानों को जागरु क करने का जो प्रयास किया है उसका नि:संदेह सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की ओर सेे निकाली इस रैली में विद्यार्थी सबसे कारगर व उपयोगी माध्यम साबित हो सकते हैं, क्योंकि इनमें से बहुत के परिवारों का पेशा कृषि है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से किसानों को धान की पराली जलाने के बुरे प्रभावों के बारे में परिचित करवाने के लिए सूचना, शिक्षा व संचार के बारे में गतिविधियां भी चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल के अवशेषों को खेतों में ही प्रबंधन करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने किसानों को पराली न जला इसका खेत में उचित प्रबंधन करने की अपील की और कहा कि कृषि विभाग की ओर से सब्सिडी पर दी जा रही खेती मशीनरी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें, ताकि पराली जलाने के रुझान पर लगाम लगाई जा सके व लोगों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ प्रदेश के वातावरण को भी बचाया जा सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मजदूरों के हक में आए किसान : प्रवासी मजदूरों की गांव में एंट्री बंद, नी पंचायत ने गांव से बाहर निकल जाने के फैसले से गांव में तनाव

गढ़शंकर, 1 दिसंबर  : माहिलपुर ब्लाक के गांव रामपुर सैनिया की नवनियुक्त पंचायत सदस्यों व गांववासियों ने गांव में पंचायत जमीन और दूसरों की जमीन पर झुग्गिया बनाकर रह रहे प्रवासी मजदूरों को गांव...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

31 अक्टूबर तक कराई जा सकेगी वोट के लिए रजिस्ट्रेशन : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड की चुनावों के लिए वोट रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई

 योग्य केसधारी व्यक्ति अपनी वोट जरूर बनवाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी होशियारपुर, 18 सितंबर :  चीफ कमिश्नर गुरुद्वारा चुनाव, चंडीगढ़ के निर्देशानुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड के चुनावों के लिए जिला होशियारपुर में योग्य...
article-image
पंजाब

सांसद तिवारी द्वारा गांव पड़च मुफ्त मेडिकल चेकअप कैम्प का उद्घाटन

खरड़: 19 फरवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा साहिबजादा अजीत सिंह फ्री पॉलीक्लिनिक गांव पड़च में आयोजित मुफ्त मेडिकल चेकअप कैम्प का उद्घाटन किया गया। सांसद तिवारी...
article-image
पंजाब

पार्टी ने मुझे जो जिमेवारी सौंपी है उसे तनदेही से पूरा करूँगा : महिंदर सिंह

गढ़शंकर : भाजपा बीत मंडल का महिंदर सिंह नंबरदार भबानीपुर को प्रधान नियुक किया गया। इस दौरान बीत मंडल के नवनियुक्त प्रधान महिंदर सिंह ने हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा के लंबे समय...
Translate »
error: Content is protected !!