धान की सीधी बिजाई संबंधी वैबीनार आयोजित

by

माहिरों की ओर से किसानों को सीधी बिजाई की तकनीक व विभिन्न  पहलुओं से करवाया गया अवगत
होशियारपुर  : कृषि विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर(प्रशिक्षण) डा. मनविंदर सिंह बौंस ने बताया कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की ओर से धान की सीधी बिजाई की सिफारिश की गई है, जिसको बड़े स्तर पर पिछले वर्ष किसानों की ओर से अपनाया गया था। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से नई तकनीकों से किसानों को वाकिफ करवाने के लिए आज कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल की ओर से धान की सीधी बिजाई संबंधी वैबीनार आयोजित किया गया।
डिप्टी डायरेक्टर ने वैबीनार को संबोधित करते हुए कहा कि गिरते भू जल स्तर के मद्देनजर पानी के संभालना समय की मुख्य जरुरत है। उन्होंने बताया कि सीधी बिजाई की तकनीक को इस बार बड़े स्तर पर किसानों तक पहुंचाने के लिए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय व कृषि व किसान भलाई विभाग पंजाब की ओर से मिलकर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धान की सीधी बिजाई तकनीक से पानी व लेबर की  भी बचत होती है।
वैबीनार को संबोधित करते हुए प्रमुख फसल वैज्ञानिक डा. सिमरजीत कौर ने धान की सीधी बिजाई में नदीनों की रोकथाम के अलावा बिजाई का समय, लेसर कराहे से जमीन की तैयारी, बीज की मात्रा व बीज की शोध, भारी व मध्यम जमीनों में सीधी बिजाई को पहल, कम समय में पकने वाली किस्मों का प्रयोग व चूहों की रोकथाम संबंधी जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला की सीधी बि जाई सांय व सुबह के समय ही की जाए व नदीनों के प्रभावी रोकथाम के लिए पैंडीमैथलीन नदीन नाशक का छिडक़ाव किया जाए। डा. सिमरजीत ने यह भी बताया कि सीधी बिजाई उन खेतों में की जाए, जहां पिछले वर्ष भी धान लगा हो।
कृषि व किसान भलाई विभाग होशियारपुर के सहायक कृषि इंजीनियर लवली ने धान की सीधी बिजाई संबंधी जरुरी नुक्ते सांझे किए व इसके अलावा कृषि व किसान भलाई विभाग की ओर से कृषि मशीनों संबंधी दी जाने वाली सब्सिडी संबंधी जानकारी किसानों को दी। कृषि विज्ञान केंद्र  होशियारपुर से इंजीनियर अजैब सिंह ने सीधी बिजाई के लिए प्रयोग में आने वाली मशीनों के बारे में जानकारी दी व आरजी स्प्रे सिस्टम संबंधी बताया। प्रगतिशील किसान गुरविंदर सिंह खंगुड़ा ने धान की सीधी बिजाई संबंधी अपने पिछले वर्ष के तजुर्बे किसानों से सांझे किए। अंत में डा. बौंस ने वैबीनार में भाग लेने वाले माहिरों व किसानों का धन्यवाद किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए : वाईस चेयरपरसन संगीता

होशियारपुर :  सरकार द्वारा बीते दिन 5वीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल खोलने के निर्देशों के अनुसार छात्रों की सुरक्षा को मद्देनजऱ रखते हुए सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल्स 15 जनवरी से शुरू किये...
article-image
पंजाब

बंगा को हराकर माहिलपुर की टीम ने जीती ट्रॉफी : अपना पंजाब एन.आर.आई फुटबॉल क्लब की ओर से चक गुरु में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

गढ़शंकर, 14 नवंबर : गांव चक गुरु में अपना पंजाब एन.आर.आई. फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। ऑल ओपन वर्ग के फाइनल मैच में माहिलपुर कॉलेज की टीम...
article-image
पंजाब

सड़क दुर्घटना में पुलिस कांस्टेबल की मौत : कार अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे बृक्ष से टकराई

गढ़शंकर । गढ़शंकर से जालंधर जा रहे पंजाब पुलिस के कांस्टेबल की कार अनियंत्रित हो कार गढ़शंकर बंगा रोड पर गांव फतहपुर के निकट सड़क के किनारे बृक्ष से टकरा जाने से मौके पर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीआईडी का जांच से इन्कार – पूर्व डीजीपी समेत 10 पुलिस अफसरों के खिलाफ

एएम नाथ। शिमला :  डीजीपी  संजय कुंडू सहित 10 पुलिस अफसरों के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप से संबंधित मामले में सीआईडी ने जांच करने से इन्कार कर दिया है। सीआईडी ने इस बारे में...
Translate »
error: Content is protected !!