गढ़शंकर l स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोसी में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघबीर सिंह के कुशल नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान धीयां दी लोहड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवजात बच्चियों व माताओं को सम्मानित किया गया।इस समय वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघबीर सिंह ने कहा कि बेटियों की लोहड़ी मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करना है। वे हर साल इस तरह से बेटियों की लोहड़ी मनाकर बेटियों को लेकर समाज को संदेश देते हैं कि लोगों को बेटियों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि ये बेटियां हमारे समाज का अहम हिस्सा हैं।वाना ने कहा कि कर्मचारी भी बेटियों की लोहड़ी गोली में मनाते हैं। गांव बीनेवाल में भी नवजात बच्चीयों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डॉ. संदीप सिंह, डॉ. हरपुनीत कौर, डॉ. रमनदीप कौर, डॉ. नवदीप कौर, रोहित शर्मा ब्लॉक एक्सटेंशन शिक्षक, नीलम रानी नेत्र रोग अधिकारी, परमजीत कौर स्टाफ नर्स, पूजा रानी, सुरजीत कौर, दलजीत कौर, सुरिंदर कौर एएनएम व आशा वर्कर मौजूद रहीं।