एएम नाथ । सिरमौर :हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में थाना नाहन पुलिस ने उज्बेकिस्तान की एक महिला को बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस को शुक्रवार रात 112 हेल्पलाइन पर सूचना मिली कि शक्तिनगर से आगे कैंची मोड़ के पास एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है, जिसमें एक लड़का-लड़की बैठे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस को लिंक रोड जोगनवाली नाहन में यूपी 16 ईएफ-7194 नंबर की गाड़ी सड़क किनारे नाली में धंसी मिली। चालक सीट पर सैफ क्वेजिलबाश (निवासी: फ्लैट नंबर 901, टावर-1, जेपी कोर्ट, वीटीसी, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश) बैठा था।
