नशा तस्कर की 2.49 करोड़ की संपत्ति जब्त.. 40 किलो हेरोइन के साथ हुआ था गिरफ्तार

by

बठिंडा। 40 किलो हेरोइन सहित पकड़े गए नशा तस्कर की 2 करोड़ 49 लाख रुपए की संपत्ति को सोमवार को पुलिस द्वारा फ्रीज किया गया है। उल्लेखनीय है कि मलोट के रहने वाले तस्कर लक्खा को बठिंडा पुलिस ने बीती 8 जुलाई को 40 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था।

एसएसपी अमनीत कौंडल और एसपी (इन्वेस्टिगेशन) जसमीत सिंह की निगरानी में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत कमर्शियल मात्रा के केसों में पकड़े गए नशा तस्करों की गैर-कानूनी संपत्ति और पैसे को जब्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

इसके लिए, पुलिस अधिकारियों ने नशा विरोधी एक्ट की धारा 68-F के तहत केस तैयार करके कंपीटेंट अथॉरिटी, दिल्ली को भेजे हैं। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने मलोट के रहने वाले लखवीर सिंह उर्फ लक्खा की संपत्ति फ्रीज की है।

लखवीर सिंह के खिलाफ 8 जुलाई 2025 को कोतवाली थाने में 40 किलो हेरोइन के साथ केस दर्ज किया गया था। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि लखवीर सिंह की संपत्ति के बारे में वित्तीय जांच एफआईयू बठिंडा की टीम द्वारा की गई थी। इसके बाद केस को कंपीटेंट अथॉरिटी दिल्ली भेजा गया, जहां से आदेश प्राप्त होने पर करीब 2.49 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया।

इसके अलावा, बठिंडा पुलिस ने 2023 से अब तक कुल 80 केस कंपीटेंट अथारिटी, दिल्ली को भेजे थे। इनमें से 74 केसों की पुष्टि हो चुकी है और करीब 12.83 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज की जा चुकी है। पुलिस द्वारा बताया गया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बठिंडा पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उनके आस-पास कोई नशा का कारोबार करता है या कोई नशे का आदी है, तो वे कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 75080-09080 पर व्हाट्सएप या फोन के जरिए सूचना दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ड्यूटी पर जा रहे एएसआई की गोली मारकर हत्या : अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज जांच में जुटी पुलिस

अमृतसर : जंडियाला थाने के अधीन पुलिस चौकी नवा पिंड में तैनात एएसआई स्वरूप सिंह की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार देर रात की है। वारदात को अंजाम देने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मूल्यांकन शिविर में 39 दिव्यांगजन व 10 वरिष्ठ नागरिकों की हुई जांच

राकेश शर्मा : देहरा/तलवाड़ा –  जिला रेडक्रास सोसायटी धर्मशाला व कृत्रिम अंग निर्माण निगम मोहाली के सहयोग से दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए आज सोमवार को बचत भवन देहरा में मूल्यांकन...
article-image
पंजाब

चुनावी ड्यूटी के प्रति लापरवाही अपनाने वाले 71 कर्मचारियों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवाने के लिए विभाग प्रमुखों को लिखा: जिला चुनाव अधिकारी

होशियारपुर, 28 जनवरी: डिप्टी कमिश्नर-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि पहली रिहर्सल में गैर हाजिर रहे व कारण बताओ नोटिस का जवाब न देने वाले चुनाव ड्यूटी में लगाए गए 71...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल को 2,पंजाब को 10, हरियाणा को 5 नए आईएएस अधिकारी मिले …. देखिये पूरी लिस्ट

चंडीगढ़: उत्तर भारतीय राज्यों पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को 2023 बैच के क्रमशः 10, 5 और 2 नए आईएएस अधिकारी मिले हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2023 के...
Translate »
error: Content is protected !!