नशा नहीं, नयी राह चाहिए”: गांव बंबेली में डॉ. चब्बेवाल ने दी नशे के खिलाफ जंग की हुंकार

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : “हर मां की आंखों से आंसू पोंछने का समय आ गया है, अब नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होगी” — ये भावुक शब्द थे होशियारपुर के लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के, जो आज गांव बंबेली में आयोजित एक विशेष जनसभा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा, महिलाएं और बुज़ुर्ग मौजूद थे। डॉ. चब्बेवाल ने कहा कि नशा हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है, युवाओं को अंधेरे में धकेल रहा है और परिवारों की खुशियों को निगल रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पूरा समाज एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ खड़ा हो।

उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा, “तुम्हारी ताकत खेतों में, किताबों में और कलाई की मेहनत में है — न कि किसी नशीली शीशी या पाउडर में।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो युवा नशे से बाहर आकर जीवन को फिर से शुरू करना चाहते हैं, उन्हें हरसंभव सहायता और पुनर्वास प्रदान किया जाएगा। डॉ. चब्बेवाल ने बताया कि क्षेत्र में विशेष नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूलों, पंचायतों और सामाजिक संगठनों की मदद से जागरूकता फैलाई आ रही है । उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे अड्डों की पहचान की जाएगी जहाँ नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, और उन्हें पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल की जनता वास्तव में सौभाग्यशाली है कि उन्हें डॉ. ईशांक जैसे जागरूक, युवा और प्रतिबद्ध विधायक का नेतृत्व मिला है। उन्होंने कहा कि डॉ. ईशांक नशे की समस्या को गहराई से समझते हैं और इसे जड़ से समाप्त करने की पूरी क्षमता रखते हैं।डॉ. चब्बेवाल ने आगे कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विधायक डॉ. ईशांक के अथक प्रयासों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र शीघ्र ही नशा मुक्त बनकर एक मिसाल कायम करेगा।
इस मौके पर ग्रामीणों ने भी एक स्वर में नशे के खिलाफ खड़े होने की शपथ ली।
जनसभा का अंत नशा मुक्त पंजाब के संकल्प और सामूहिक जयघोष के साथ हुआ: “नशा छोड़ेगा पंजाब, जीतेगा नवां ख्वाब!”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Dr Bhupender Vastushastri’s name

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 11 : Internationally renowned architect and author Dr Bhupender Vastushastri’s name has been included in the International World Record. He has created a record of removing Vastu defects without any demolition in...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जनहित के मुद्दों को सामने लाने में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका – डीसी जतिन लाल

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ऊना में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित प्रशासन-मीडिया में संवाद के सहज प्रवाह के लिए हर तीन महीने में होगा ‘परिचर्चा-संवाद सत्र’ – डीसी रोहित भदसाली। ऊना, 16 नवंबर. उपायुक्त जतिन...
article-image
पंजाब , समाचार

पंजाब को एक बार भाजपा पीएलसी गठबंधन के हवाले कीजिए हम पंजाब को बदल देगें : जय राम ठाकुर

हिमाचल के बीत में लगने वाले ड्रग पार्क में निमिषा जिसकी सिफारिश करेगीं उसे नौकरी देने की हर संभव कोशिश करेगें निमषा ने चुनाव जीतने पर गढ़शंकर के विकास के लिए अपने विजन को...
पंजाब

170 पाबंदी शुदा गोलियों सहित एक गिरफ्तार 

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को 170 पाबंदी शुदा गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बीनेवाल प्रभारी एसआई सतविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त पर थे। दौरान ए...
Translate »
error: Content is protected !!