बरनाला : जिले के पुलिस थाना धनौला के अंतर्गत आने वाले गांव कुब्बे के रहने वाले एक बड़े भाई द्वारा अपने छोटे भाई की गंडासे (धारदार हथियार) से बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है।
मृतक का शव बरनाला और लोंगोवाल की सीमा पर स्थित एक खेत से मिला है। मृतक की पहचान हरजीत सिंह (32 वर्ष), पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव कुब्बे, जिला बरनाला के रूप में हुई है। हत्या करने वाले आरोपी की पहचान मृतक के बड़े भाई गुरदीप सिंह के तौर पर हुई है, जिसने अपने भाई के सिर पर गंडासे मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में जहां हरजीत सिंह की हत्या हुई है।
वहीं, उसका दोस्त संदीप सिंह भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस मामले के संबंध में डीएसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में हत्या का एक मामला सामने आया है, जिस पर थाना लौंगोवाल पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि मृतक हरजीत सिंह और गुरदीप सिंह सगे भाई हैं। उनकी जमीन गांव कुब्बे के पास लगते गांव बुगरां (थाना लोंगोवाल) में आती है। बीते दिनों दोनों भाइयों और मृतक के दोस्त संदीप सिंह का आपस में झगड़ा हुआ था।
नशे से रोकना बना हत्या की वजह
झगड़े का मुख्य कारण यह था कि बड़ा भाई गुरदीप सिंह अपने छोटे भाई को नशा करने से रोकता था। कल जब हरजीत अपने दोस्त के साथ खेत में मोटर पर बैठा था, तो उसका बड़ा भाई वहां पहुंच गया। दोनों भाइयों के बीच बहस शुरू हो गई। इस झगड़े में गांव का एक युवक संदीप सिंह घायल हो गया, जो वहां से चला गया, लेकिन हरजीत सिंह और उसका बड़ा भाई गुरदीप आपस में लड़ते रहे। इसी दौरान गुरदीप ने छोटे भाई के सिर पर गंडासा मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
मृतक पर दर्ज थे कई गंभीर मामले
डीएसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मृतक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अविवाहित था। वह अपने भाई के साथ ही रहता था। मृतक पर पहले भी धारा 302 (हत्या) समेत नशे के कई मुकदमे दर्ज थे और वह नशे का आदी था। बड़ा भाई उसे अक्सर नशा करने से रोकता था, जिसके कारण यह विवाद हत्या तक जा पहुंचा। मृतक के चचेरे भाई के बयानों के आधार पर गुरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। मौके पर लौंगोवाल पुलिस और फॉरेंसिक टीमें सबूत इकट्ठा कर रही हैं।
खेती का काम करते थे दोनों भाई
गांव के सरपंच हरदेव सिंह ने बताया कि दोनों भाई खेती के साथ-साथ सब्जी का काम भी करते थे। पिछले कुछ दिनों से नशे के कारण दोनों भाइयों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस जांच के बाद ही हत्या की पूरी सच्चाई सामने आएगी।
