नारीवादी न्यायशास्त्र बनाम महिलाओं को सशक्त बनाना: सामाजिक-कानूनी और भाषाई दृष्टिकोण’ विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन यूआईएलएस, पंजाब विश्वविद्यालय स्वामी सर्वानंद गिरि क्षेत्रीय केंद्र ने किया आयोजन

by

 

होशियारपुर: :   राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) के तहत ‘नारीवादी न्यायशास्त्र बनाम महिलाओं को सशक्त बनाना: सामाजिक-कानूनी और भाषाई दृष्टिकोण’ विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन यूआईएलएस, पंजाब विश्वविद्यालय स्वामी सर्वानंद गिरि क्षेत्रीय केंद्र (पीयूएसएसजीआरसी), होशियारपुर द्वारा किया गया। मुख्य संरक्षक प्रो. रेनू विग, वीसी पीयू मे संरक्षण में आयोजित इस संगोष्ठी में प्रोफेसर संजय सिंधु, डीन, विधि विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला मुख्य वक्ता थे। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना और पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता लाजवंत सिंह विर्क विशिष्ट अतिथि थे। पीयूएसएसजीआरसी के अकादमिक प्रभारी प्रो. रतन सिंह, प्रधान पर्यवेक्षक प्रो. देविंदर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

डॉ. ब्रजेश शर्मा और सुश्री सविता ग्रोवर इस सेमिनार के संयोजक थे जबकि डॉ. काम्या, डॉ. दीपचंद और डॉ. बलबिंदर कुमार सह-संयोजक थे। अपने संबोधन में डॉ. सिंधु ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए कानूनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन समय की मांग है कि उन कानूनों को सही ढंग से और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और उनके बारे में समाज की मानसिकता को बदला जाए। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की मदद से समान नागरिक संहिता सहित विषय के विभिन्न पहलुओं को समझाया। यूसीसी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “यह हिंदुओं के बारे में नहीं है, मुसलमानों के बारे में नहीं है, यह कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है बल्कि जाति, लिंग और धर्म के आधार पर समाज से असमानताओं को दूर करने का एक प्रयास है।”
मुख्यातिथि पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने अपने संबोधन में कहा, ”किसी भी चीज़ को समझने के लिए हमें उसका इतिहास और उससे जुड़ी घटनाओं को जानना होगा।” उन्होंने सभी से आग्रह किया कि महिलाओं का सम्मान करें और समाज में महिलाओं की अहम भूमिका है और उन्हें भी अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभानी चाहिए। पीयूएसएसजीआरसी के निदेशक प्रोफेसर एचएस बैंस ने मेहमानों का स्वागत किया और हाइब्रिड सेमिनार के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की, जिसमें 350 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। सेमिनार में 150 से अधिक शोध पत्र ऑफ़लाइन प्रस्तुत किए गए, जबकि कई अन्य ऑनलाइन मोड में थे। इस अवसर पर यूआईएलएस, पीयूएसएसजीआरसी, होशियारपुर की पूरी फैकल्टी मौजूद थी और उन्होंने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सराहनीय प्रयास किए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कालेज गढ़शंकर में अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाया

गढ़शंकर,  20 मार्च: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिंसिपल डॉ अमनदीप हीरा के नेतृत्व में कॉलेज के गणित विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस मौके डॉक्टर यशप्रीत कौर असिस्टेंट प्रोफेसर ...
article-image
पंजाब

भगवान परशूराम भवन की रिपेयर के लिए तीन लाख का पूर्व विधायक गोल्डी ने चैक ब्राहमण सभा को सौंपा

गढ़शंकर: ब्राहमण सभा गढ़शंकर को तीन लाख रूपए का चैक भगवान परशूराम भवन की रिपेयर व निर्माण के लिए पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने सौंपा। इस समय पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने...
article-image
पंजाब

तीन दिन हड़ताल – पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी और पनबस का रहेगा चक्का जाम : सीएम आवास का चंडीगढ़ में घेराव

चंडीगढ़  :  पंजाब में सोमवार से बसों के पहिए थम जाएंगे। पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी और पनबस कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। शनिवार को मोगा में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पंजाब रोडवेज पनबस/पीआरटीसी...
article-image
पंजाब

सैला खुर्द में एचडीएफसी बैंक का एटीएम चोरों ने तोड़ा : नकदी  चोरी करने में रहे नाकाम

गढ़शंकर : सैला खुर्द के बाजार में  एचडीएफसी बैंक के एटीएम को चुराने का अज्ञात चोरों के असफल प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह जब बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक में डयुटी...
Translate »
error: Content is protected !!