निगम मतदान और हाऊस के गठन के बाद पहली मीटिंग में होंगे अहम विचार : नगर निगम कमिशनर आशिका जैन

by

होशियारपुर : नगर निगम के मतदान और हाऊस के गठन के बाद निगम हाऊस की पहली मीटिंग 19 जुलाई को निगम कंपलैक्स में होगी जिसमें ठेके के आधार पर सफ़ाई सेवकों /सीवरमैनों की भर्ती, जैटिंग और फागिंग मशीनों, वाटर टैंकों की खरीद, पार्कों में वेरका बूथों की स्थापना, शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में नये पार्कों के निर्माण के साथ-साथ 10.32 करोड़ रुपए की लागत के साथ सड़कों का विकास मुख्य एजंडे पर होगा।
सोमवार शाम को 3 बजे हाऊस की मीटिंग मेयर सुरिन्दर कुमार की अध्यक्षता अधीन होगी जिस के लिए प्रस्तावित एजंडे में शहर में सी.सी.टी.वी. कैमरों की संख्या बढ़ाना भी शामिल है जिससे कूड़े की समय पर लिफ्टिंग और ग़ैर -मंज़ूर स्थानों पर कूड़ा फेंकने से रोका जा सके। इसी तरह शहर के अलग -अलग क्षेत्रों, जहाँ ज़रूरत है, में नये पार्कों की स्थापना भी एजंडे में शामिल है जिससे शहर के हरियाली क्षेत्र में और विस्तार किया जा सके। नगर निगम की तरफ से हाऊस मीटिंग के लिए एजेंडा मुहैया करवा दिया गया है जिससे अलग -अलग विषयों पर रचनात्मक बातचीत के उपरांत उपयुक्त फ़ैसला लिया जा सके।
अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर(शहरी विकास) और नगर निगम के कमिशनर आशिका जैन ने बताया कि लोग हितों के मद्देनज़र हाऊस मीटिंग में रोड सेफ्टी के अलग -अलग पहलू जैसे कि ‘कैट आई’ विचारे जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम में पहले ही 400 से अधिक सफ़ाई सेवक और सीवरमैन काम कर रहे हैं और इनकी संख्या बढ़ाने के लिए हाऊस मीटिंग में 98 सफ़ाई सेवकों और 15 सीवरमैनों की इश्तिहार के द्वारा ठेके के आधार पर भर्ती का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि शहर के अंदुरूनी हिस्सों में और हरियाली बढ़ाने के मंतव्य और वातावरण और सुधार लाने के लिए लोगों की सुविधा और सुझाव अनुसार नये पार्कों की सृजन करने का भी प्रस्ताव है जिस सम्बन्धी जन अपेक्षित जानकारीadcudhsp@gmail.com पर भेजी जा सकेगी।
निगम कमिशनर आशिका जैन ने बताया कि मीटिंग में पीने वाले साफ़ पानी की सप्लाई के लिए 2 वाटर टैंक खरीद करने के साथ-साथ डेंगू की रोकथाम के लिए फागिंग मशीनों को खरीदने की भी प्रस्ताव शामिल है। उन्होंने बताया कि सिवरेज के बहाव में रुकावट को खोलने के लिए 4 जैटिंग मशीनों की खरीद के लिए मंज़ूरी भी विचारी जायेगी। इसके इलावा 10.32 करोड़ रुपए की लागत के साथ शहर की कई सड़कों का विकास विचारने के साथ-साथ अलग -अलग क्षेत्रों में सेनिटेशन के मंतव्य के साथ लगे या और लगने वाले सी.सी.टी.वी. कैमरों सम्बन्धी बी.एस.एन.एल. को अदायगी भी विचार अधीन रहेगी। उन्होंने बताया कि हाऊस की मंजूरी से शहर के अलग -अलग हिस्सों में रैटरोरिफलैकटिंग साईन बोर्ड लाने के लिए 38.42 लाख रुपए की इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जायेगा।
पार्कों में वेरका बूथों की अलाटमैंट सम्बन्धी प्रस्ताव के बारे आशिका जैन ने बताया कि शहर के 5 स्थानों जिनमें माडल टाऊन पार्क, नगर निगम दफ़्तर, ग्रीन व्यू पार्क, गौतम नगर पार्क और फरैंडज पार्क पर विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हाऊस की मंजूरी के उपरांत इस सम्बन्धी जरूरतमंद और दर्मियाने वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन माँगे जाएंगे और इच्छुक व्यक्ति 92162 -00095 पर सिर्फ़ वटसऐप के द्वारा अपेक्षित जानकारी ले सकेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

HLMIA Hosts Knowledge Sharing Session

*Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.16 :  Hoshiarpur Large and Medium Industry Association (HLMIA) reinforced its commitment to driving industry growth by addressing pressing global issues. On January 15, 2025, a Knowledge Sharing Session on “Sustainability – Importance,...
article-image
पंजाब

प्रिसिंपल ने सुसाइड से पहले बनाई वीडियो : फिर दे दी जान , कहा- परेशान करने, धमकाने व बेइज्जत करने का आरोप लगाया

संगरूर : सरकारी स्कूल गांव बखोरा कलां  में तैनात हेड टीचर धर्मवीर सैणी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) के जिला प्रधान समेत पांच अध्यापकों के खिलाफ आत्महत्या...
article-image
पंजाब

एमआर इंटरनेशनल स्कूल दुआरा फ़ीसों व ट्रांसपोर्ट शुल्क में कई बढ़ौतरी के खिलाफ अभिभावकों ने फिर किया विरोध प्रदर्शन : स्कूल प्रबंधन ने ट्रांसपोर्ट शुल्क में कई बढ़ौतरी वापिस ली, फ़ीसों में कई बढ़ौतरी को बताया नियमों मुताबिक

गढ़शंकर 21 मई ;  गढ़शंकर चंडीगढ़ मार्ग पर  स्थित एमआर इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने फीस व ट्रांसपोर्ट शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ...
Translate »
error: Content is protected !!