ऊना: उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल ने जिला के सभी निजी स्कूल प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी सत्र 2022-23 के लिए मान्यता एवं नवीनीकरण संबंधी सभी दस्तावेज़ 15 फरवरी तक उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय ऊना में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी के बाद किसी भी स्कूल के दस्तावेज़ स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दस्तावेज़ों संबंधित जानकारी कार्यालय की वेबसाईट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है।
देवेंद्र चंदल ने कहा कि जिला के समस्त निजी स्कूलों का समय-समय पर औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। अगर कोई स्कूल मान्यता या मान्यता नवीनीकरण के बिना चलता हुआ पाया जाता है तो स्कूल प्रमुख के विरूद्ध नियमों के तहत विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।