नूरपुर उपमंडल में 30 व 31 अक्तूबर को होंगे इंतकाल : एसडीएम गुरसिमर सिंह

by

नूरपुर 29 अक्तूबर। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व मामलों के घरद्वार के नजदीक त्वरित निपटारे के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत नूरपुर उपमंडल में 30 व 31 अक्तूबर, 2023 को इंतकाल (म्यूटेशन) दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि इस दिवस पर नूरपुर तहसील व सदवां उप तहसील के अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर ज़मीन के लंबित इंतकालबीके मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को उपतहसील सदवां के पटवार वृत गुरचाल में गुरचाल,ठेहड़,डन्नी तथा सुल्याली पटवार वृत के इंतकाल का निपटारा किया जाएगा। जबकि तहसील नूरपुर के नागनी में नागनी, गेहीं तथा नूरपुर-2 पटवार वृत के लंबित इंतकाल मामलों का निपटान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस दिन बाग राजा में बाग राजा, खन्नी, थोहड़ा तथा बरंडा पटवार वृत के इंतकाल मामलों का निपटारा होगा।
एसडीएम ने बताया कि 31 अक्तूबर को तहसील नूरपुर के हड़ल में हड़ल, कोपड़ा तथा नूरपुर-एक पटवार वृत के इंतकाल निपटाए जाएंगे। जबकि भड़वार में भड़वार, जौंटा, खैरियां तथा मिंझग्रां पटवार वृत के इंतकाल होंगे। इसी दिन उपतहसील सदवां के उपतहसील कार्यालय में सदवां,चौकी,
लदोड़ी व खज्जन पटवार वृत के इंतकाल होंगे।
उन्होंने बताया कि लोग निर्धारित तिथियों में चिन्हित स्थानों और उनसे लगते पटवार वृतों से संबंधित भूमि के इंतकाल के निपटारे के लिए आ सकते हैं। उन्होंने लोगों से इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राम मंदिर के गर्भगृह में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चढ़ाए फूल

 अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुभ मूहुर्त में संपन्न हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज शुभ मूहुर्त के हिसाब से मंदिर...
हिमाचल प्रदेश

जिला में 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों का 90 केंद्रो पर होगा कोविड टीकाकरण

ऊना: जिला ऊना में वीरवार 12 अगस्त को 90 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्कूलों में दाखिले के लिएआयु सीमा तय : नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में पहले से दाखिल बच्चों के लिए आयु में छह माह की छूट

एएम नाथ।  शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए आयु सीमा तय कर दी है। बाल वाटिका से लेकर पहली कक्षा तक दाखिले नए नियमों के अनुसार होंगे। ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रैत में छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ : 42 स्कूलों की 300 छात्राएं हॉकी, हैंडबॉल, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, ताई कमांडों,जुडो तथा बॉक्सिंग इत्यादि में अपने अपने जौहर दिखाएंगीं

शाहपुर, 29 सितम्बर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने रैत में छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें जिलाभर के 42 स्कूलों की 300 छात्राएं हॉकी, हैंडबॉल, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, ताई...
Translate »
error: Content is protected !!