नूरपुर उपमंडल में 30 व 31 अक्तूबर को होंगे इंतकाल : एसडीएम गुरसिमर सिंह

by

नूरपुर 29 अक्तूबर। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व मामलों के घरद्वार के नजदीक त्वरित निपटारे के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत नूरपुर उपमंडल में 30 व 31 अक्तूबर, 2023 को इंतकाल (म्यूटेशन) दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि इस दिवस पर नूरपुर तहसील व सदवां उप तहसील के अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर ज़मीन के लंबित इंतकालबीके मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को उपतहसील सदवां के पटवार वृत गुरचाल में गुरचाल,ठेहड़,डन्नी तथा सुल्याली पटवार वृत के इंतकाल का निपटारा किया जाएगा। जबकि तहसील नूरपुर के नागनी में नागनी, गेहीं तथा नूरपुर-2 पटवार वृत के लंबित इंतकाल मामलों का निपटान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस दिन बाग राजा में बाग राजा, खन्नी, थोहड़ा तथा बरंडा पटवार वृत के इंतकाल मामलों का निपटारा होगा।
एसडीएम ने बताया कि 31 अक्तूबर को तहसील नूरपुर के हड़ल में हड़ल, कोपड़ा तथा नूरपुर-एक पटवार वृत के इंतकाल निपटाए जाएंगे। जबकि भड़वार में भड़वार, जौंटा, खैरियां तथा मिंझग्रां पटवार वृत के इंतकाल होंगे। इसी दिन उपतहसील सदवां के उपतहसील कार्यालय में सदवां,चौकी,
लदोड़ी व खज्जन पटवार वृत के इंतकाल होंगे।
उन्होंने बताया कि लोग निर्धारित तिथियों में चिन्हित स्थानों और उनसे लगते पटवार वृतों से संबंधित भूमि के इंतकाल के निपटारे के लिए आ सकते हैं। उन्होंने लोगों से इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब टीचरों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी की जा रही है। बीते वर्ष राज्य में स्वैच्छिक रूप से ड्रेस कोड लागू किया गया था, लेकिन...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

2 साल में सुक्खू सरकार ने लिया 30000 करोड़ का कर्ज : हिमाचल प्रदेश का कर्ज लाख करोड़ रुपये पार , मंत्री ने रखा ब्यौरा

एएम नाथ।  शिमला :  हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब चल रही है और अब कर्ज की सीमा एक लाख करोड़ रुपये पार कर गई है. सूबे का कर्ज का आंकड़ा एक लाख करोड़...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजौली में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित

ऊना, 14 फरवरी – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना ऊना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजौली में मासिक धर्म स्वच्छता तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ...
Translate »
error: Content is protected !!