नेहरू युवा केंद्र ऊना के स्वयंसेवियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

by

ऊना : नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों के लिए एक दिवसीय प्रारंभिक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड -19 संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर डॉ. लाल सिंह विशेष कार्य अधिकारी (उप-निदेशक) नेहरू युवा केंद्र ऊना ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों से कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर सबसे घातक साबित हो सकती है जिससे बचाव के लिए लोगों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए, सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क का प्रयोग करना तथा अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर का उपयोग बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के प्रत्येक नागरिक के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है तथा इस वैक्सीन को लगवाने के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों को चाहिए कि वह अपने कार्यक्षेत्र में जन साधारण को प्रेरित करें। वैक्सीन ऑनलाइन पंजीकरण करने में सहयोग तथा वैक्सीनेशन केंद्र के बारे में व्यक्तिगत रूप से जानकारी दें।
डॉ. लाल सिंह ने नव नियुक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों को बताया कि नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों द्वारा गत वर्ष से ही लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रसाशन के द्वारा समय समय पर जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी कार्यक्रमों के माध्यम से पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवियों ने सम्पूर्ण साक्षरता अभियान, भूकंप, सुनामी तथा अन्य प्राकृतिक व जल-जनित आपदाओं जैसे सड़क दुर्घटना, अचानक बाढ़ आना, पोधरोपण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, कौशल विकास, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण, युवा कल्याण, ग्रामीण विकास कार्यो जैसी आर्थिकोपार्जन गतिविधियों के कार्यान्वयन में भी अग्रणी भूमिका निभाई है।
कार्यशाला में कोविड नियमों का पालन करते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में कोविड -19 वैक्सीन एवं तीसरी लहर की रोकथाम के लिए सूक्षम योजना बनाई गई तथा सभी युवा राष्ट्रीय स्वयंसेवियों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया तथा निर्देश दिए गए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग तथा नए लाभार्थी समूहों के साथ तालमेल सुनिश्चित कर कोरोना की रोकथाम में मदद करें।
कार्यशाला में ऊना जिला के बंगाणा से अक्षय शर्मा, अरुण शर्मा मनीषा, वर्षा चौधरी, राजेंद्र कुमार, बलजीत कौर, नमन शर्मा, डिंपल, अनुभव, रवीना बीबी, मधुबाला, आरती सहित सभी विकास खंडों के नव नियुक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मानसून की पहली ही बारिश से तबाही, भूस्खलन से आठ गाड़ियों को पहुंचा नुकसान

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रवेश करते ही तबाही मचाई है। इस बार पिछले साल के मुकाबले देरी से पहुंचे मानसून की पहली ही बारिश से शिमला में...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

टाहलीवाल में डीजल से भरे टेंकर में लगी भयानक आग, एक की मौत

एएम नाथ। ऊना :  जिला ऊना के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में डीजल से भरे टैंकर की ब्रेक फेल होने के चलते भीषण हादसा घटा ।टाहलीवाल-अमराली मार्ग की गहरी उतराई से अचानक अनियंत्रित हुआ टैंकर पलटने के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला मुख्यालय चंबा में वन धन विकास केंद्रों के संचालन संबंधी प्रगति बारे समीक्षा बैठक आयोजित 

एएम नाथ। चम्बा : जिला मुख्यालय चंबा में प्रधानमंत्री वन धन योजना के अंतर्गत वन धन विकास केंद्रों के संचालन संबंधी प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई।  एनआईसी कक्ष में उपायुक्त चंबा ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय कर्मचारियों को दीवाली से पहले बड़ा तोहफा : केंद्र सरकार ने 3 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

नई दिल्ली : दिवाली और दशहरा के त्योहारों से ठीक पहले, केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक बड़ी सौगात दी है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने...
Translate »
error: Content is protected !!