पंजाब कांग्रेस में भूचाल ला सकती रिपोर्ट.. हंगामा मचाने वाली आई रिपोर्ट : राजा वडिंग पर कई सवाल

by
चंडीगढ़।  पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस के भीतर अंदरूनी कलह और गुटबाजी की खबरें सामने आती रही हैं। कई बार ये अंदरूनी कलह जनता के सामने भी आई, जिसके कारण पार्टी की छवि खराब हुई है।  पिछले कुछ समय से पंजाब कांग्रेस की इन कलहों पर आलाकमान ने ध्यान देना शुरू किया, और एक अपने स्तर एक रिपोर्ट मांगी थी।
केंद्रीय आलाकमान ने लगातार राज्य के नेताओं की शिकायतें सुनने के बाद और आप से रिश्तों के भविष्य को लेकर स्वतः संज्ञान लेकर अपने स्तर से मांगी थी, जो उसको सौंप दी गयी है।  कांग्रेस आलाकमान के करीबी सूत्रों के मुताबिक पंजाब कांग्रेस को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल को सौंपी गई। यह जो रिपोर्ट सौंपी गई इससे सियासी हलचल मचना तय है। ये रिपोर्ट पंजाब कांग्रेस में भूचाल ला सकती है।
रिपोर्ट मिलने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान अब नए नवेले प्रभारी महासचिव भूपेश बघेल के साथ बैठक कर, कई फैसले ले सकता है. इस रिपोर्ट में सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वडिंग की कार्यशैली पर गंभीर आरोप हैं।
भूचाल लेन वाली  रिपोर्ट के अहम 7 मुद्दे
राज्य के वरिष्ठ नेताओं में आपस में तालमेल बिल्कुल नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वडिंग की कार्यशैली भी पूरी तरह एकला चलो वाली है।
आम आदमी पार्टी की सरकार बने 3 साल हो चुके हैं, लेकिन बतौर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने किसी बड़े मुद्दे को लंबे वक्त के लिए उठाकर बड़ा धरना प्रदर्शन नहीं किया. ऐसा लगता है कि, प्रदेश संगठन भगवंत सरकार से सीधी सियासी लड़ाई लड़ने से बचता आया है. ये मुख्य विपक्षी दल होने के नाते पार्टी के लिए नुकसानदेह है। प्रदेश अध्यक्ष पूर्व प्रभारी से मिलकर अपने चहेतों को कार्यकारी जिलाध्यक्ष के तौर पर लगातार नियुक्ति करते रहे, क्योंकि जिलाध्यक्ष की नियुक्ति एआईसीसी से होती है. ये अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है।
विधानसभा के उपचुनावों में बाकी सीटों को दरकिनार कर प्रदेश अध्यक्ष अपनी पत्नी के चुनाव में ही ज़्यादातर समय व्यस्त रहे, जिसके कारण नतीजे पार्टी के लिए अच्छे नहीं रहे हैं।
हालिया कारपोरेशन चुनावों में प्रदेश में चुनाव समिति का गठन हुआ, लेकिन उसकी एक भी बैठक नहीं हुई. टिकट बंटवारे में कोई नियम कायदा न बनाकर मनमर्जी की गई. चुनावों के नतीजे पार्टी के लिए खासे निराशाजनक हैं।
कॉर्पोरेशन चुनाव में बिना एआईसीसी को बताए फगवाड़ा में बीएसपी से गठबन्धन कर लिया गया।
एक वक्त कांग्रेस छोड़कर खासकर आप या बीजेपी गए नेताओं की घरवापसी के मसले पर भी प्रदेश संगठन ने किसी नियम कायदे के बजाय अपने चहेतों को तरजीह दी, विरोधियों के करीबियों को नो एंट्री।

You may also like

पंजाब

माता कांसा देवी मंदिर के लिए नवनिर्मित सड़क का सांसद तिवारी ने किया उद्घाटन

नया गांव 15 सितंबर: पंजाब सरकार और मंदिर कमेटी के सहयोग से नवनिर्मित माता कांसा देवी मंदिर को जाती सड़क का उद्घाटन श्री आनंदपुर साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा...
पंजाब

ड्रग्स के ईश्यू को लेकर अगर मैं इस मुद्दे पर सीमा क्षेत्र के दौरे करता हूं तो सीएम मान को नाराज नहीं होना चाहिए : राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित

चंडीगढ़  : पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के कई विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर नहीं होने के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जुबानी हमला बोला है।  साथ ही उन्होंने ड्रग्स...
पंजाब

इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप- नाबालिग लड़की से रेप : रेस्टोरेंट में खाने को बुलाया, कालेज के बाहर छोड़कर फरार

पटियाला :  नाबालिग लड़की सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मिलने पहुंची, जिसने उसके साथ रेप कर दिया।  रेप की वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया तो लड़की ने बीती रात पुलिस को...
पंजाब

बेरोजगारी के कारण होने वाली आत्महत्याओं के लिए जिम्मेदार घातक नीतियों का विरोध करने का आह्वान : शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से मुख्यमंत्री को इस्तीफा लेना चाहिए ताकि वह जांच को प्रभावित ना कर सकें : डीटीएफ

सहायक प्रोफेसरों के संघर्ष के प्रति शिक्षा मंत्री द्वारा दिखाई गई असंवेदनशीलता निंदनीय: डीटीएफ द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के सुसाइड नोट के अनुसार दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग गढ़शंकर 25 अक्टूबर,: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट...
error: Content is protected !!