पंजाब पुलिस का लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा खुलासा : गैंगस्टर ने जयपुर सेंट्रल जेल से दिया था इंटरव्यू

by

यपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जेल से दिए गए इंटरव्यू को लेकर पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पंजाब पुलिस के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने यह इंटरव्यू जयपुर की सेंट्रल जेल से दिया था.

उसके बाद इस मामले में जयपुर के लालकोठी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस केस की जांच कर रही पंजाब पुलिस ने प्रकरण का घटनास्थल राजस्थान की राजधानी जयपुर को माना है. इसका केस पंजाब के माहोली में दर्ज हुआ था.

पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू आया था. इस इंटरव्यू को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे कि जेल में रहते हुए लॉरेंस ने इंटरव्यू कैसे दिया? इसको लेकर पुलिस कटघरे में आ गई थी. उसके बाद इस मामले को लेकर इसी साल 6 जनवरी को पंजाब के मोहाली में एक केस दर्ज हुआ था. पंजाब पुलिस लंबे समय से इस बात का पता लगाने में जुटी थी कि आखिरकार लॉरेंस ने यह इंटरव्यू कहां से दिया.

पंजाब पुलिस ने भेजा राजस्थान पुलिस को पत्र
अब पंजाब पुलिस ने अपनी जांच में इस इंटरव्यू का स्पॉट जयपुर को चिन्हित किया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक लॉरेस ने यह इंटरव्यू जयपुर सेंट्रल जेल में बंद रहते हुए दिया था. लॉरेंस ने जूम एप के जरिए एक चैनल को यह इंटरव्यू दिया था. पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच कर राजस्थान पुलिस मुख्यालय को इस संबंध में पत्र भेजा है. उसके बाद में जयपुर के लालकोठी थाने में इस मामले को लेकर लॉरेंस और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

लॉरेंस देश की कई जेलों में रह चुका है
उल्लेखनीय है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ देश के कई राज्यों में गंभीर केस दर्ज हैं. कई मामलों में उसे बार-बार प्रोडक्शन वारंट पर एक राज्य से दूसरे राज्य की पुलिस गिरफ्तार करती रहती है. वहीं उसे पेशी के लिए भी एक शहर से दूसरे शहर लाया ले जाया जाता है. लॉरेंस देश की कई जेलों में रह चुका है. लॉरेंस ने कुछ साल पहले जोधपुर में कोर्ट परिसर में पुलिस के सामने ही फिल्म स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी. लॉरेंस पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद जेल से ही अपनी गैंग ऑपरेट करता है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम  को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चंबा, 17 जुलाई :    अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में आज  प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम  को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक  का आयोजन किया गया ।  उन्होंने  सभी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जो लोग आरक्षण के हकदार थे और इससे लाभान्वित भी हो चुके है, उन्हें बाहर निकालना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली  :  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पिछड़ी जातियों में जो लोग आरक्षण के हकदार थे और इससे लाभान्वित भी हो चुके हैं, उन्हें अब आरक्षित श्रेणी से बाहर निकालना चाहिए। शीर्ष कोर्ट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

शिमला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के रिज पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका: लुक आउट सर्कुलर होने के कारण ,ससुराल (जल्लूपुर खेड़ा ) पहुंचाया पुलिस ने पूछताछ के बाद वापस

अमृतसर : अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर गुरुवार को लंदन की फ्लाइट पकड़ने के लिए इमिग्रेशन अधिकारियों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। किरणदीप कौर सुबह 11.40 बजे एयरपोर्ट पहुंची थी। ढाई...
Translate »
error: Content is protected !!