चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस को विदेश स्थित अपराधियों गोल्डी बराड़ और सबा यूएसए के एक गुर्गे गुरपाल सिंह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गुरपाल को गांव रणखंडी, सहारनपुर, यूपी से गिरफ्तार किया गया है, जहां उसके आकाओं ने उसे छिपने की जगह मुहैया कराई थी।
पुलिस ने गुरपाल से पांच जिंदा कारतूस समेत एक चाइनीज पिस्टल बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार वह छह नवंबर 2023 को वीआईपी रोड, जीरकपुर में मुठभेड़ स्थल से भाग गया था।