पंजाब में 24,433 पोलिंग स्टेशनों में से 2416 को अब तक संवेदनशील के तौर पर की गई पहचान : मार्च, 2024 तक पंजाब में कुल 2,12,71,246 वोटर हैं और डुप्लिकेट वोट को रोकने के लिए वोटर सूची का विशेष संक्षिप्त संशोधन के दौरान विशेष यत्न किये – सिबिन सी

by

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने सैक्टर 17 स्थित अपने दफ़्तर में लोक सभा मतदान- 2024 की तैयारियों सम्बन्धी प्रैस कान्फ्ऱेंस की। इस मौके पर उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता ( एम. सी. सी.) को सही और उचित ढंग के साथ लागू करने की वचनबद्धता व्यक्त की जिससे राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान यकीनी बनाये जा सकें।   उन्होंने विवरण देते हुये बताया कि 16 मार्च से 18 मार्च, 2024 तक राज्य भर में 24, 433 दीवार लेखन, 15,653 पोस्टरों, 7511 बैनरों और 23,916 जायदादों पर लिखे अन्य लेखनों/विकृतियों को हटाया गया है।

उन्होंने ज़ोर देते हुये कहा कि बल और पैसे की ताकत का दुरुपयोग को रोकने के लिए व्यापक प्रयास किये गए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की 25 कंपनियाँ तैनात की गई हैं और इलाके की संवेदनशीलता के आधार पर अतिरिक्त तैनातियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य में एक मज़बूत जब्ती प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है, जिसके नतीजे के तौर पर 1 मार्च, 2024 से अब तक 113.45 करोड़ रुपए की ज़ब्तियां हुई हैं।उन्होंने आगे बताया कि सी-विजील एप के द्वारा 119 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 86 जायज़ पायी गई हैं और हल कर दीं गई हैं। इसके इलावा अंतरराज्यीय नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ज़रुरी उपकरणों के साथ लैस फ्लाइंग स्क्वाड अंतर- जि़ला चौकियों पर तैनात किये गए हैं।

सिबिन सी ने कहा कि राज्य के 24,433 पोलिंग स्टेशनों में से 2416 को अब तक संवेदनशील के तौर पर पहचाना गया है, जिनको अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की ज़रूरत है। सभी पोलिंग स्टेशनों पर सीसीटीवी इंस्टालेशन और केंद्रीकृत निगरानी लागू की जायेगी। उन्होंने बताया कि ‘ इस बार 70 पार’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 12,000 पोलिंग स्टेशनों पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है, जहाँ मतदान राष्ट्रीय और राज्य के अन्य हिस्सों की अपेक्षा 2019 में औसत की अपेक्षा कम रहा था।उन्होंने बताया कि जि़ला चुनाव अधिकारियों- कम- डिप्टी कमिशनरों को हिदायत की गई है कि वह पोलिंग स्टेशनों पर पीने वाले पानी, शौचालय, दिशा सूचक, रैंप/ व्हील चेयर, हेल्प डैस्क, वोटर सुविधा केंद्र, अपेक्षित रौशनी और शैड की सुविधा को यकीनी बनाएं।   उन्होंने बताया कि 1 मार्च, 2024 तक पंजाब में कुल 2,12,71,246 वोटर हैं और डुप्लिकेट वोट को रोकने के लिए वोटर सूची का विशेष संक्षिप्त संशोधन के दौरान विशेष यत्न किये गए हैं। इसके इलावा वोटर सूची संशोधन के हर पड़ाव पर राजनैतिक पार्टियों के साथ नियमित मीटिंगें की गई हैं और उनको ऐतराज़ देने का मौका प्रदान किया गया है। सिबिन सी ने ज़ोर देते हुये कहा कि मीडिया चुनाव आयोग की आँख और कान के तौर पर काम करें जिससे मतदान आज़ाद और निष्पक्ष ढंग के साथ निपटाये जा सकें। मुख्य चुनाव अधिकारी ने वचनबद्धता जतायी कि वह मीडिया के साथ सक्रियता के साथ जुड़े रहेंगे और मीडिया के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों तक पहुंचाएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दोनों बहनों वंशिता अरोड़ा व अंशिता अरोड़ा ने अच्छे अंक लेकर बाहरवीं पास की

गढ़शंकर: एसजीजीएस खालसा कालेज माहिलपुर की छात्रा वंशिता अरोड़ा बाहरवीं कार्मस ग्रुप में 87.2 प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त कर पास हुई और अंशिता अरोड़ा ने बाहरवीं आर्टस ग्रुप(अंग्रेजी मीडियम) में अच्छे अंक लेकर पास...
article-image
पंजाब

गुरुपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले में फंसा अमेरिका : कोर्ट ने कहा- मारने को निखिल हायर किया, सबूत पेश करें

न्यूयॉर्क की एक अदालत ने खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले में अमेरिकी सरकार से जवाब तलब किया है।  अमेरिकी डिस्टिक मजिस्ट्रेट विक्टर मारेरो ने सरकार अपना डिटेल...
article-image
पंजाब

नाबालिग लड़की गिरफ्तार : लिफाफे में बांध कर खाली प्लाट में छिपाए 10 तोले सोना और 20 हजार नकदी बरामद

पठानकोट : पुलिस ने मोहल्ला रामनगर में हुई चोरी की वारदात को 24 घंटे से पहले ही सुलझाते हुए एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार कर रामनगर में ही लिफाफे में बांध कर खाली प्लाट...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूलों में टीचर नहीं, शिक्षण सुविधाओं का आभाव : खन्ना कहा, क्या यही है पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति

होशियारपुर 21 अप्रैल :  पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके खन्ना के समक्ष गढ़शंकर के बीत इलाके के निवासियों ने इस क्षेत्र में शिक्षा के...
Translate »
error: Content is protected !!