पंजाब में पहली ब्रेन डैड मरीज की किडनी को ट्रांसप्लांट : 33 वर्षीय महिला व मोगा के 32 वर्षीय युवक की जिंदगी अब डायलिसिस की नहीं रहेगी मोहताज

by

लुधियाना :   लुधियाना की 33 वर्षीय महिला व मोगा के 32 वर्षीय युवक की जिंदगी अब डायलिसिस की मोहताज नहीं रहेगी। मोहाली के एक अस्पताल में ब्रेन डैड घोषित लेह की 56 वर्षीय महिला व चंडीगढ़ के 65 वर्षीय व्यक्ति की किडनियां इन दोनों किडनी रोगियों को ट्रांसप्लांट कर दी गई हैं।  अकाई अस्पताल के प्रबंधकों ने प्रैस कांफ्रैंस में दावा किया कि पंजाब में पहली ब्रेन डैड मरीज की किडनी को ट्रांसप्लांट किया गया है। असल में जिस भी मरीज को लाइव डोनर से किडनी नहीं मिल पाती है तो उसकी उम्मीद ब्रेन डैड मरीज से किडनी मिलने पर टिक जाती है। वह रजिस्ट्री में अपना नाम दर्ज करवा देते हैं। कुछ दिन पहले जब मोहाली के अस्पताल में दो मरीज ब्रेन डैड हुए तो उनके परिवार ने उनके अंग डोनेट करने का फैसला किया गया। इसके बाद लुधियाना के अकाई अस्पताल में दोनों मरीजों की किडनियां दूसरे मरीजों को ट्रांसप्लांट करने का फैसला हुआ।

नई जिंदगी पाने वाले मरीजों के परिजन बोले- हम भी करेंगे अंगदान
ट्रांसप्लांट से नई जिंदगी पाने वाली लुधियाना निवासी महिला के पति व मोगा निवासी युवक के भाई ने कहा कि वह डोनर्स के परिवार व डॉक्टर्स की टीम व पुलिस के आभारी हैं, जिनके संयुक्त प्रयास से हमारे मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट हो पाई। उन्होंने कहा कि अब वह खुद भी अंगदान का फार्म भरेंगे ताकि मरणोपरांत उनके अंग भी किसी के काम आ सकें।

पंजाब में पहली बार शुरुआत हुई, उम्मीद है आर्गन डोनेशन का सिलसिला जारी रहेगा: डॉ. औलख
शुक्रवार को प्रैस कांफ्रैंस में अकाई अस्पताल के चीफ ट्रांसप्लांट सजर्न डॉ. बलदेव सिंह औलख ने कहा कि ब्रेन डेड मरीज की किडनी, लिवर, हार्ट, पेनक्रियाज समेत 8 अंग व 50 टिश्यूज दूसरे मरीजों के काम आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्पेन व ऑस्ट्रिया जैसे देशों में लोग जन्मजात आर्गन डोनर होते हैं लेकिन हमारे यहां आर्गन डोनेशन को लेकर इतनी जागरूकता नहीं है। पंजाब में पहली बार ब्रेन डैड मरीज की किडनी ट्रांसप्लांट हुई है। नोटो (नैशनल आर्गन एंड टिश्यूज ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन), रोटो नोटो (रीजनल ऑर्गन एंड टिश्यूज ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन) के हैड विपन कौशल व सोटो(स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यूज ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन) के हैड डॉ. गगनीन कौर, पुलिस प्रशासन व अकाई अस्पताल की पूरी टीम की कोआर्डिनेशन से यह संभव हुआ। उम्मीद है कि इस शुरुआत के बाद अब पंजाब में भी ब्रेन डैड मरीज के अंगदान का सिलसिला तेज होगा।

किडनी ला रही गाड़ी के आगे लगी पुलिस की पायलट, टोल पर भी नहीं रोका :  ब्रेन डैड मरीज की किडनी 24 घंटे, लिवर 6 से 8 व हार्ट 6 घंटों से कम वक्त में ट्रांसप्लांट हो जाने चाहिए। उधर, सरकार व पुलिस से तालमेल किया गया ताकि किडनी को कम से कम वक्त में लुधियाना पहुंचाया जा सके। इसके लिए ‘ग्रीन कोरिडोर’ बनाया गया। जिस गाड़ी में किडनी को लाया जा रहा था, उसे मोहाली से लुधियाना तक पुलिस ने एस्कार्ट किया। गाड़ी को टोल प्लाजा पर भी रोका नहीं गया। इसके चलते दोनों मरीजों को 6 से आठ घंटे के भीतर किडनी ट्रांसप्लांट कर दी गई।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्रवासी भारतीय हरनेक सिंह कनैडा ने खालसा कालेज के वार्षिक केलैंडर का लोकार्पण किया

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कालेज की अैलूमनी एसोसिएशन दुारा प्रकाशित किए गए कालेज के वर्ष 2022 के कैलंडर का कालेज के विधार्थी रहे व फुटबाल खिलाड़ी प्रवासी भारतीय हरनेक सिंह...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सिडनी में 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में संसद की संस्था को मजबूत करने के” विषय पर हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया संबोधित

  आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मलेन में भाग लिया। इस अवसर पर विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार भी उपस्थित थे। इस सम्मेलन में देश दुनियां के सैंकड़ो जन प्रतिनिधि जिनमें अधिकतर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मैराथॉन धावक फौजा सिंह के निधन पर खन्ना ने किया शोक व्यक्त …..कहा, उच्च कोटि के खिलाडी के रूप में 114 वर्ष की लम्बी आयु भोगकर युवा पीढ़ी को दे गए सार्थक संदेश

होशियारपुर 21 जुलाई : भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने मैराथन धावक फौजा सिंह की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। खन्ना ने कहा कि फौजा सिंह...
article-image
पंजाब

LOVE FOR HUMANITY IS LOVE

Samalkha(Hoshiarpur) Daljeet Ajnoha  :   The 77th Annual Nirankari Sant Samagam is being organized with great enthusiasm at the Nirankari Spiritual Complex, Samalkha (Haryana). The event has witnessed the participation of millions of devotees from...
Translate »
error: Content is protected !!