पंजाब में पानी का प्रचंड प्रहार : बाढ़-बारिश से मचा हाहाकार! इन 5 पॉइंट में जानें अब बाढ़ से कैसे हैं हालात?

by

चंडीगढ़ : पंजाब में मानसून के बादल आफत बनकर टूट पड़े हैं। पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण राज्य के सभी 23 ज़िले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और घुटनों तक पानी जमा हो गया है। कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है।

हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है। एनडीआरएफ और भारतीय सेना बचाव कार्यों में जुटी हुई है। आईएमडी ने अगले 5 दिनों के लिए तेज़ हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

21,000 लोगों को बचाया गया

बाढ़ में फंसे लोगों को बचा रहे भारतीय सेना के जवानों का कहना है कि बाढ़, भारी बारिश और तेज़ हवाओं का कहर भी हौसला नहीं तोड़ सकता। बाढ़ प्रभावित इलाकों से 21,000 लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में पहुँचाया गया है। घायलों के इलाज के लिए दिल्ली एम्स से एक मेडिकल टीम पहुँच गई है। सतलुज, ब्यास और रावी नदियाँ अपने चरम पर थीं, लेकिन भाखड़ा बाँध से कम पानी छोड़े जाने के कारण कई गाँवों में जलस्तर अब कम हो रहा है।

आज पंजाब में हालात कैसे हैं?

ताज़ा जानकारी के अनुसार, लुधियाना के ससराली गाँव में बने धुसी बाँध की मिट्टी आज खिसक गई, जिससे सतलुज नदी का पानी कटाव के कारण खेतों में भर गया है। अमृतसर के रामदास में रावी नदी उफान पर है, जिससे 8 बाँध टूट गए हैं, जिनका निर्माण कार्य प्रगति पर है। पठानकोट से तरनतारन की ओर बहने वाली रावी नदी का जलस्तर कम हो गया है और अब खतरे के निशान से डेढ़ फीट नीचे है। भाखड़ा बाँध से पानी अब सतलुज नदी में छोड़ा जा रहा है।

इन 23 जिलों में आई बाढ़

अमृतसर, तरनतारन, लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, मोगा, फाजिल्का, कपूरथला, मलेरकोटला, मानसा, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, एसएएस नगर, श्री मुक्तसर साहिब, एसबीएस नगर आदि बाढ़ से प्रभावित हैं।

अमृतसर के 190, तरनतारन के 70, पटियाला के 105, गुरदासपुर के 329, होशियारपुर के 169, जालंधर के 74, फाजिल्का के 79, बरनाला के 121, कपूरथला के 145, बठिंडा के 21, लुधियाना के 64, फिरोजपुर के 102, मानसा के 95, पठानकोट के 88 गाँव, मोगा के 52, फरीदकोट के 15, मुक्तसर के 23, एसबीएस नगर के 28, एसएएस नगर के 15, संगरूर के 107, मलेरकोटला के 12, रूपनगर के 44 गाँव बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं।

बाढ़ से इतना नुकसान

बता दें कि पंजाब में बाढ़ के कारण 3.84 लाख से ज़्यादा लोग बेघर हो गए हैं। 12 ज़िलों के 43 लोगों की जान जा चुकी है। लगभग 21000 लोगों को बचाया गया है, जिन्हें 14 जिलों के 196 राहत शिविरों में पहुँचाया गया है। 172323 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने नुकसान की भरपाई के लिए 5 करोड़ रुपये दान किए हैं। कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सोंध ने 38 मेडिकल टीमें तैनात की हैं। पशु चिकित्सकों की 28 टीमें तैनात हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

23 जिलों को बाढ़ के नुकसान की पूर्ति के लिए 285.32 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि जारी :

चंडीगढ़ : पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान हर संभव कोशिश कर रही है। शनिवार को राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने बताया कि 31...
article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी ने गांवों मियानी व दसगराईं में दिए ग्रांट के चेक

रोपड़, 6 अक्टूबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा हल्के के विकास को गति देते हुए अलग-अलग गांवों में ग्रांट दिए जाने का सिलसिला जारी है। जिन्होंने गांव...
article-image
पंजाब

153 ग्राम नशीले पदार्थ समेत दो गिरफ्तार

होशियारपुर : एसएसपी जिला होशियारपुर सरताज सिंह चाहल तथा एसपी इनवेस्टीगेशन मुख्तयार राय के दिशा-निर्देश तथा पुलिस कप्तान सिटी प्रेम सिंह की अगुवाई में थाना माडल टाउन होशियारपुर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह की...
article-image
पंजाब

गांव अजनोहा स्थित गुरुद्वारा साहिब अकाली बाबा फूला सिंह जी से मरीजों को सर्जरी के लिए आदमपुर ले जाया गया : हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  जत्थेदार अकाली बाबा फूला सिंह जी व सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी के पैतृक गांव अजनोहा स्वर्गीय माता अवतार कौर की याद में गांव अजनोहा में रहने वाले पूरे कैनेडियन...
Translate »
error: Content is protected !!