पंजाब में मान सरकार की तरफ से एक बार फिर एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया है. पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव से दो IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वहीं, तबादला सूची के अनुसार IPS दीपक पारीक तरनतारन के नए SSP व अभिमन्यु राणा को AIG Intelligence के पद पर SAS नगर में तैनात किया गया है।