होशियारपुर 28 जून :
पंजाब-यू.टी. मुलाजिम तथा पैंशनर्स सांझा फ्रंट के आह्वान पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पेश किए पहले बजट को सिरे से रद्द करते हुए पंजाब जल स्रोत प्रबंधन तथा विकास निगम के मुलाजिमों द्वारा पंजाब जल स्रोत इंप्लाइज यूनियन (टेवू) के यूनिट अध्यक्ष राजकुमार की अगुवाई में सर्कल कार्यालय के समक्ष बजट की प्रतियां जलाई गईं। इस मौके पर मुलाजिमों द्वारा सरकार के इस बजट को लेकर नारेबाजी की गई।
सांझा फ्रंट के प्रदेश संयोजक एवं टेवू के प्रदेशाध्यक्ष सतीश राणा ने कहा कि यह बजट कार्पोरटाइजेशन का पुलिंदा है। इस बजट ने कुछ वर्गों के लिए मात्र शेख चिल्ली वाले सपने दिए हैं। जबकि दूसरी तरफ सरकार करोड़ों रुपये इश्तिहारबाजी पर खर्च कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बजट में दो लाख से ज्यादा अस्थाई मुलाजिमों में से सिर्फ 36000 अस्थाई मुलाजिमों को पक्का करने की जो बात कही गई है वह भी पिछली सरकार वाला राग अलापा गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट ने मान भत्ता/इन्सैंटिव एवं पुरानी पैंशन बहाली की उम्मीद लगाए बैठे मुलाजिमों को निराश किया है। इसी प्रकार 3.50 लाख पैंशनर्स की पैंशन रिवाइज पर हुए भेदभाव को दूर करने का बजट में जिक्र नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान विभिन्न मुलाजिमों को मिलते 37 भत्ते बहाल करने, बिना पूरा वेतन दिए तीन साल का प्रोबेशनल समय खत्म करने संबंधी भी बजट में चुप्पी धारी गई है। यह बजट वेतन आयोग के बकाये, महंगाई भत्ते की बकाया रहती किस्तें, वेतन आयोग की त्रुटियां तथा वेतन आयोग का रहता हिस्सा जारी करने को लेकर भी चुप्पी बरती गई। इस मौके पर यूनिट सचिव गगनदीप, जतेन्द्र सिंह ठंडल, विशाल ठाकुर, कुलविन्द्र कुमार, हरविन्द्र कुमार, राजेश कुमार, वरुण भनोट, सोनिया ठाकुर, वरेन्द्र सिंह, अमरावती, इंजीनियर हरप्रीत, परमजीत, स्टीवन, अनीता देवी व सुखविन्द्र कौर विशेष रुप से मौजूद थीं।
पंजाब सरकार के बजट को लेकर मुलाजिमों ने प्रतियां फूंक कर जताया रोष
Jun 28, 2022