पंजाब सरकार लोगों के साथ किया हर एक वायदा करेगी पूरा – संगत सिंह गिलज़ियां

by

मंत्री बनने के बाद पहली बार होशियारपुर पहुंचे संगत सिंह गिलज़ियां
होशियारपुर, 28 सितम्बरः कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलज़ियां ने आज यहाँ कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों के साथ किया हरके वायदा पूरा करती हुई राज्य को विकास की नये शिखरों पर लेकर जायेगी।
राज्य में नये मंत्रालय में वन, वन्य और श्रम मंत्री बनने बाद में पहली बार यहाँ पहुँचे स. गिलज़ियां को पंजाब पुलिस की टुकड़ी की तरफ से स्थानीय लोक निर्माण रैस्ट हाऊस में गार्ड आफ आनर दिया गया। पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, एम.एल.एज़ डा. राज कुमार चब्बेवाल, अरुण डोगरा, पवन आदिया और इन्दु बाला के अलावा सिविल और पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारियों की तरफ से कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया गया।
वन और श्रम मंत्री संगत सिंह गिलज़ियां ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से लोगों के साथ किये वायदों में से 18 मुख्य काम प्राथमिकता के आधार पर मुकम्मल करके राज्य की एकसमान तरक्की को नयी गति प्रदान की जायेगी जिससे हर वर्ग के लिए ज़रूरी सहूलतें यकीनी बनाईं जा सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार में उनको मिली ज़िम्मेदारी को वह पूरी शिद्दत के साथ बखूबी निभाते हुए अपने फर्जों के प्रति पूरी तरह जवाबदेह रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास अभी 3 महीनों से अधिक का समय बाकी है जिस दौरान पहले से चल रहे प्रोजेक्टों के साथ-साथ नये प्रोजैक्ट और कामों को समयबद्ध तरीके से मुकम्मल किया जायेगा।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलज़ियां ने कहा कि पंजाब सरकार शुरू से ही किसानों के साथ उनकी सच्ची माँगों के लिए डट कर खड़ी है और बीते कल ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में मंत्रीमंडल ने एक प्रस्ताव पास करके किसानों और उनकी माँगों के प्रति एकजुटता का प्रगटावा किया है। उन्होंने किसानी माँगों की ज़ोरदार वकालत करते हुये कहा कि पंजाब सरकार काले खेती कानूनों के खि़लाफ़ चल रहे संघर्ष के दौरान जानें गंवा चुके किसानों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा लगा कर खड़ी है और इन किसानों के परिवारिक सदस्यों को नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। उन्हांने बताया कि आगामी कुछ दिनों में पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित ऐसे परिवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं और रहते मामलों की जांच भी जल्द मुकम्मल करवाई जा रही है।
इस मौके पर दूसरों के अलावा डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, एस.एस.पी. अमनीत कौंडल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) विशेष सारंगल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) दरबारा सिंह, कमिश्नर नगर निगम आशिका जैन, कांग्रेस कमेटी के ज़िला प्रधान डा. कुलदीप नन्दा, कांग्रेस कमेटी के ज़िला महासचिव रजनीश टंडन आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

*समाधि बाबा रामगिरि जी, मठ सन्यासीयां, श्री विरक्त सत्संग भवन, अजनोहा में वार्षिक भण्डारा एंव श्री रामचरित मानस कथा 18 फरवरी को : मण्डल श्री महन्त रामेश्वरगिरि जी महाराज

*यह वार्षिक भण्डारा एंव श्री रामचरित मानस कथा सभी ब्रह्मलीन गुरुमूर्तियों को समर्पित होगा वार्षिक होगा /मण्डल श्री महन्त रामेश्वरगिरि जी महाराज होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : प्राचीन धार्मिक परम्परानुसार समाधि बाबा रामगिरि जी, मठ सन्यासीयां, श्री...
article-image
पंजाब

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के छात्र पर जानलेवा हमला, 1 गिरफ्तार : छात्र का दाहिना फेफड़ा खराब हो गया है और उसे मस्तिष्क की सर्जरी की गई

चंडीगढ़ ” ऑस्ट्रेलिया के द्वीप राज्य तस्मानिया में एक भारतीय मूल के छात्र पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसके बाद उसे डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया और फिर उसे...
article-image
पंजाब

Rayat Bahra Hosts First International

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha /Feb.21 : The first international conference on additive manufacturing and emerging materials was successfully organized at the Mechanical Department of Rayat Bahra Institute of Engineering and Technology, Hoshiarpur. The event commenced with...
article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र : भारतीय किसान मोर्चा पंजाब की चिंताओं को किया सांझा

रोपड़ :16 अगस्त: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर पंजाब के भारतीय किसान मोर्चा की ओर से हाईवेज के...
Translate »
error: Content is protected !!